भोपाल : मध्य प्रदेश में भी आज a69वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा . मुख्य समारोह राजधानी के लाल परेड मैदान में होगा जहाँ राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेंगी. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान गुना में ध्वजारोहण करेंगे.अन्य मंत्रियों के ध्वजारोहण के जिले भी तय कर दिए गए. मिली जानकारी के अनुसार, गणतंत्र दिवस पर शुक्रवार को मुख्यमंत्री चौहान गुना, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीतासरन शर्मा होशंगाबाद और उपाध्यक्ष राजेंद्र कुमार सिंह सतना में ध्वजारोहण करेंगे। विभिन्न जिलों में मंत्रिमंडल के सदस्य ध्वजारोहण कर मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया जाएगा. इसी तरह राज्य सरकार के मंत्री जयंत मलैया दमोह में, गोपाल भार्गव जबलपुर में, डॉ. गौरीशंकर शेजवार रायसेन में, डॉ. नरोत्तम मिश्रा दतिया में, ओमप्रकाश धुर्वे डिंडोरी में, कुंवर विजय शाह इंदौर में, गौरीशंकर बिसेन बालाघाट में और रूस्तम सिंह मुरैना में ध्वजारोहण करेंगे। इसी तरह मंत्री अर्चना चिटनिस बुरहानपुर में, उमाशंकर गुप्ता छिंदवाड़ा में, कुसुम मेहदेले पन्ना में, पारस जैन उज्जैन में, राजेंद्र शुक्ल रीवा में, अंतर सिंह आर्य बड़वानी में, रामपाल सिंह सीहोर में, माया सिंह ग्वालियर में, भूपेंद्र सिंह सागर में, जयभान सिंह पवैया भिंड में, दीपक जोशी देवास में, लाल सिंह आर्य बैतूल में, सुरेंद्र पटवा आगर-मालवा में, संजय सत्येंद्र पाठक कटनी में, ललिता यादव छतरपुर में, विश्वास सारंग राजगढ़ में और सूर्यप्रकाश मीणा विदिशा में ध्वजारोहण कर मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन करेंगे. जबकि खेल एवं युवक कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया का नाम सूची में शामिल नहीं है .शेष रहे जिलों में कौन ध्वजारोहण करेगा इसका खुलासा नहीं किया गया है . यह भी देखें दिग्विजय सिंह और शिवराज के भाई की चाय मीटिंग गणतंत्र दिवस परेड की झांकी में साँची के स्तूप की झलक