मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना, उज्जैन जिले से 300 यात्री स्पेशल ट्रेन होगी रवाना

उज्जैन/ब्यूरो।  मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के अन्तर्गत उज्जैन जिले के 300 यात्री स्पेशल ट्रेन से 17 सितम्बर को रामेश्वरम की यात्रा पर जायेंगे। यात्रा की वापसी 22 सितम्बर को होगी। 

उल्लेखनीय है कि यात्रा के लिये उज्जैन जिले की नगरीय निकायों से 1232 एवं ग्रामीण क्षेत्रों से 1386 कुल 2618 व्यक्तियों द्वारा आवेदन किये थे। दर्ज आवेदनों में से कम्प्यूटराईज्ड लॉटरी से नगरीय निकाय से 139 एवं ग्रामीण क्षेत्र से 161 कुल 300 व्यक्तियों का चयन किया गया है। जिले के कुल 45 व्यक्तियों की प्रतीक्षा सूची तैयार की गई है।

 प्रतीक्षा सूची का अवलोकन सम्बन्धित नगरीय निकाय, जनपद पंचायतों में किया जा सकता है। जिन व्यक्तियों का चयन नहीं हुआ है उनके द्वारा सादे कागज पर सम्बन्धित निकाय में सहमति देने पर उनके आवेदन-पत्र को आगामी यात्रा के लिये मान्य किया जायेगा। इस आशय की जानकारी मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के नोडल अधिकारी द्वारा दी गई।

भीषण सड़क हादसे में हुई मौत, मामले की जाँच जारी

कम उम्र में कमाए मिलियन फॉलोवर्स, अब एक्ट्रेस अपनी अदाओं से लगा रही तड़का

थैंक गॉड में अजय देवगन ने उड़ाया भगवान का मजाक, परिवाद दर्ज

Related News