INS क्रिच के सिक्योरिटी-चीफ की संदेहास्पद मौत की जाँच के आदेश

नई दिल्ली : भारतीय नौसेना में शामिल INS के सिक्युरिटी चीफ की गोली गलने से हुई मौत पर नौसेना ने इस संदेहास्पद मामले में कोर्ट ऑफ एंक्वायरी के आदेश दे दिए हैं. डी के शर्मा जो की नौसेना के प्रवक्ता कैप्टन है उन्होंने अपने बयान में कहा है की 3 नबंबर के दिन सुबह के समय जब नौसेना के युद्धपोत आईएनएस क्रिच के सिक्योरिटी-चीफ रवि सती जब युद्धपोत में हथियारों की जाँच कर रहे थे की तभी एक गोली उनके शरीर में लगी.

सके बाद नौसेना के युद्धपोत आईएनएस क्रिच के सिक्योरिटी-चीफ रवि सती को तुरंत हॉस्पिटल में भर्ती किया गया. जहां पर कुछ समय बाद उनकी मौत हो गई. इस घटना की जानकारी पुलिस को भी दी गई है. नौसेना के युद्धपोत आईएनएस क्रिच के सिक्योरिटी-चीफ रवि सती की मौत की जाँच विशाखापटनम पुलिस भी कर रही है.

रवि सती नौसेना में मैकेनिक-3 ग्रेड के अधिकारी थे व कुछ माह पूर्व ही आईएनएस क्रिच पर उनकी तैनाती हुई थी. रवि सती नैनीताल के रहने वाले थे.   

Related News