अशिक्षा हमेशा अन्धविश्वास को जन्म देती है. ऐसा ही एक वाकिया नेपाल में जन्म लेने वाले ऋषभ को लोगों ने भगवान मान लिया था. पर जब आपको इसके पीछे का सच पता चलेगा तो आपके होश उड़ जाएंगे. दोस्तो 8 लिंब के साथ जन्मे इस बच्चे को लोगों ने गणेश भगवान की आकृति समझ, पूजा पाठ शुरू कर दिया था. ऋषभ के शरीर में 8 लिंब्स है जिसका मुख्य कारण उसके शरीर का ट्विन का अलग न हो पाना है. दूसरे बच्चे का पेट में अच्छी तरह से विकास न हो पाने के कारण ही ऐसी स्थिति सामने आती है. ऐसी हालत में भी ऋषभ दूसरे सामान्य बच्चों की तरह ही रहता था. ऋषभ के गरीब माता-पिता पैसे की तंगी के कारण उसका इलाज नहीं करा पाए . वहीं गांव के लोगों ने ऋषभ को दुर्लभ बच्चा मानकर उसे भगवान बना दिया और उसकी पूजा करने लगे, पर बाद में ऋषभ का इलाज एक एनजीओ की मदद से हुआ और अब ऋषभ बिल्कुल स्वस्थ हैं. हलांकि बाद में एक एनजीओ ने ऋषभ के अतिरिक्त शरीर को ऑपरेशन द्वारा अलग करने में सहायता मिली और अब वो एक अच्छी जिंदगी जी रहा है. इस तरह की समस्या से बचने के लिए महिलाओं को अपने आहार में प्रोटीन और विटामिन युक्त आहार को शामिल करना चाहिए. फादर्स डे 2018: आखिर किस दिन से मनाया गया था फादर्स डे, किसने की थी शुरुआत दुनिया का सबसे अमीर अपराधी, कभी ठंड से बचने के लिए जला दी थी सम्पत्ति अच्छे पति के लिए यहाँ लडकियां रहती है गंजी