भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज युवराज सिंह भले ही क्रिकेट के मैदान से दूर है, लेकिन वह अपनी शादी और अन्य वजहों से हमेशा मीडिया में छाये रहते है. युवराज का नाम भारतीय क्रिकेट के सबसे क्रिकेटरों में लिया जाता है. ICC 2011 world cup जीतने में भी युवराज का अहम् योगदान था. उन्हें इस वर्ल्ड कप में 'मैन ऑफ़ द टूर्नामेंट' का अवार्ड भी मिला था. लेकिन क्या आपको पता है युवराज अपने बचपन में बड़े परदे पर नज़र आ चुके है. जी हाँ सही सुना आपने. युवराज बहुत पहले बचपन में ही बड़े परदे पर अपना डेब्यू कर चुके है. युवराज अपने बचपन में 1992 में आयी पंजाबी फिल्म 'मेहंदी संगिनी दी' में नज़र आये थे. युवराज इस फिल्म के एक सीन में स्कुल की दौड़ में भागते हुए नज़र आते है. इस फिल्म में युवराज के पिता भी एक महत्वपूर्ण भूमिका में नज़र आये थे. उनके साथ ही इस फिल्म में कई नामचीन पंजाबी कलाकारों ने काम किया था. हम आपके लिए युवराज द्वारा बचपन में किये गए अपने इस बड़े परदे के डेब्यू का ख़ास विडियो लेकर आये है. युवराज-हेजल का हनीमून जन्मदिन विशेष : क्रिकेट का सिक्सर किंग...