बच्चों के इन मजेदार जोक्स को पढ़कर यक़ीनन आपकी भी हंसी नहीं रुकेगी

देशभर में आज बाल दिवस के विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं. आज ही के दिन आजादी के बाद देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू का जन्म भी हुआ था. उन्हें प्यार से चाचा नेहरू कहा जाता है. चाचा नेहरू को बच्चों से बहुत प्यार था और इसलिए उनके जन्मदिन के दिन ही बाल दिवस भी मनाया जाता है. ये तो आप सभी को पता है कि बच्चे बहुत शरारती होते हैं और उनकी इन्ही शरारतो पर कई सारे जोक्स भी बने हैं जो सोशल मीडिया पर खूब पसंद किये जा रहे हैं. हम बाल दिवस के इस खास मौके पर आज आपके लिए बच्चों के कुछ मजेदार जोक्स लेकर आए हैं जिसे पढ़ने के बाद यक़ीनन आपकी भी हंसी नहीं रुकेगी.

एक बच्चे ने दूसरे बच्चे से पूछा - क्या तुम चीनी भाषा पढ़ सकते हो ?

दूसरे बच्चे ने कहा - हां, अगर वह हिन्दी और अंग्रेजी में लिखी हो तो...

 

पिता अपने बेटे से - देखों बेटा, जुआ नहीं खेलते. यह ऐसी आदत हैं कि यदि इसमें आज जीतोगे तो कल हारोगे, परसों जीतोगे तो उससे अगले दिन हार जाओगे.

बेटा - बस, पिताजी... मैं समझ गया, आगे से मैं एक दिन छौड़कर खेला करूंगा.  

 

एक तोता एक कार से टकरा गया, तो कार वाले ने उसे उठाया और पिंजरे में डाल दिया. दूसरे दिन जब तोते को होश आया, वह बोला, आईला.. जेल.. कार वाला मर गया क्या... 

 

एक छोटी सी लड़की ने अपनी मां से पूछा - मम्मी, आपने कहा था कि परियों के पंख होते हैं और वह उड़ सकती हैं?

मम्मी - हां बेटी, कहा था.

लड़की - कल रात डैडी, काम वाली को कह रहे थे कि वह तो परी हैं. वह कब उड़ेगी मम्मी?

मम्मी लड़की से - सुबह होते ही उड़ जाएगी... 

 

छोटा बच्चा अपना रिजल्ट लेकर आया और पिता से बोला : पापा आप बहुत किस्मत वाले हैं.

पिता - कैसे बेटा?

बच्चा - मैं फेल हो गया हूं. अब आपको मेरे लिए नई किताबें नहीं खरीदनी पड़ेगी.

Children's Day 2018 : इन दिल छू लेने वाले संदेशों के साथ दे बाल दिवस की शुभकामनाएँ

Children's Day 2018 : क्या बाल दिवस से जुड़े इन ख़ास तथ्यों को जानते है आप ?

Children's Day 2018 : सुदर्शन फ़ाकिर की इस नज्म से जीते अपने यारों का दिल

 

 

Related News