हम अपनी इच्छानुसार अपने बच्चों को नहीं बना सकते हमें उन्हें उसी रूप में स्वीकारना और प्रेम करना होगा जिस रूप में भगवान ने उन्हें हमें दिया है – जवाहर लाल नेहरू हैप्पी बाल दिवस बच्चों दुनिया के सबसे मूल्यवान संसाधन होते है और ये आने वाले कल के लिए एक सर्वश्रेष्ठ आशा होती है | हमारे बचपन का वह दिन मै बहुत याद करता हु बचपन यु ही गुजर जाता है जब तक तक हमको उसका अहसास होता है तब तक वह अतीत बन जाता है | दुनिया में कुछ ऐसी चीज़े है जिसको हम खरीद नहीं सकते है जिसमे से सबसे पहली चीज़ हमारे बचपन के दिन है बाल दिवस के इस सुनहरे पल पर अपने बचपन के दिन को याद करके उसका आनंद ले खबर ना होती कुछ सुबह की ना कोई शाम का ठिकाना था थक हार के आना स्कूल से पर खेलने तो जरूर जाना था हैप्पी बाल दिवस एक बचपन का ज़माना था होता जब खुशियों का जमाना था चाहत होती चाँद को पाने की थी पर दिल तो तितली का दीवाना था देश के प्रगति के बच्चे है आधार हम सभी मिलकर करेगें चाचा नेहरु के सपने को सरोकार “Happy Children’s Day” रोने की वजह ना थी ना हसने का बहाना था क्यों हो गए हम इतने बड़े इससे अच्छा तो वो बचपन का जमाना था बाल दिवस की शुभकामनाएं बच्चो के आंसू कड़वे होते हैं उन्हें मीठा करिये बच्चो की जिज्ञासा गहरी होती है उसे शांत करिये बच्चो का दुःख तीव्र होता है इसे उससे ले लें बच्चो का दिल कोमल होता है इसे कठोर ना बनाएं आज का दिन है बच्चों का, कोमल मन का और कच्ची कलियों का, मन के सच्चे यह प्यारे बच्चे, चाचा नेहरू को है प्यारे बच्चे, बाल दिवस की शुभकामनाएं। सबके मन को भाते चाचा नेहरू, बच्चों को हंसाते चाचा नेहरू, दिल के भरा अनोखा प्यार, करते वो बच्चों को प्यार बेशुमार। बाल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। यहाँ कार में नहीं बल्कि बाइक पर होती है दुल्हन की विदाई शापित माना जाता है इस गांव को, जहां हर बच्चा होता है अजीब खूबसूरत और जवान होने के बाद भी यहां लड़कियों को नहीं मिल रहे लड़के