जहां बच्चों की पढ़ाई समय के साथ - साथ और भी कठिन होती जा रही है, तो वहीं दूसरी और स्मार्टफोन, लैपटॉप आदि इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स उनका मन भटकाने का काम कर रहे हैं। ऐसे में अध्यापक और अभिभावक दोनों ही चिंतित है और वही वह ऐसे तरीके तलाश रहे हैं, जिनसे बच्चों को पढ़ाने में मदद मिल सके और वही वो अपने लेसन को जल्द से जल्द सीख भी सकें। इस दिशा में एक अध्ययन भी किया गया जिसमे एक महत्वपूर्ण बात सामने आई है, जिससे बच्चे खुशी-खुशी नई चीजों को जल्द सीख सकते है। इस विषय पर शोध कर रहे शोधकर्ताओं ने अध्ययन के आधार पर बताया कि समर कैंप, चिड़ियाघर की सैर जैसी वे गतिविधियां जो बच्चों को वास्तविक दुनिया के अधिक करीब ले जाती हैं, उनके ज्ञान में वृद्धि करने में सहायक साबित होती हैं। इससे वे न केवल किसी चीज को जल्द सीख पाते हैं, बल्कि उसे अधिक समय तक याद भी रख सकते हैं। अमेरिका की एक यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने पाया कि चार से नौ साल के बच्चों का जानवरों और उनके वर्गीकरण को लेकर ज्ञान चार दिन के चिड़ियाघर के कैंप के बाद बढ़ गया। वे जानवरों के बारे में बेहद आसानी से ज्यादा चीजें भी सीख गए है । कैंप समाप्त होने के बाद हुई परीक्षा अध्ययन में चार से नौ साल की उम्र के 28 बच्चों को शामिल किया। इन्हें अमेरिका के पिट्सबर्ग में एक चिड़ियाघर में चार दिन के समर कैंप पर ले जाया गया। इस कैंप की शुरुआत से पहले ही बच्चों की एक परीक्षा ले ली गई थी वही एक और ऐसी ही परीक्षा कैंप के समाप्त होने के बाद हुई। इसमें स्तनधारियों, पक्षियों और सरीसृप वर्ग के जीवों से जुड़े सवाल पूछे गए थे। टीवी चैनल सीएनएन को मिली बम ब्लास्ट की धमकी, आनन-फानन में पूरा कार्यालय हुआ खाली 45 घंटे से भूखे कुत्ते ने किया ऐसा कारनामा कि जानकर हैरान रह जायेंगे आप सुर्खियां: ये हैं देश और दुनिया की अब तक की सबसे बड़ी ख़बरें