बर्फ में पैर धंसने के बाद भी बच्चों ने दिखाई देशभक्ति, कड़ाके की ठण्ड में गाया राष्ट्रगान

गणतंत्र दिवस के मौके पर देशभर में धूमधाम से जश्न मनाया गया. लेकिन हमारे देश की सेवा करने वाले सैनिकों ने तो बर्फ के बीच तिरंगा फहराया था. सिर्फ सैनिक ही नहीं बल्कि गणतंत्र दिवस के मौके पर स्कूली छात्र-छात्राओं ने बर्फ के बीच गणतंत्र दिवस मनाया. जी हाँ... इस कड़ाके की ठंड और बर्फ के बीच भी बच्चों ने अपनी देशभक्ति दिखाई और उन्होंने बर्फ में राष्ट्रगान गाया.

हाल ही में उत्तराखंड के ट‍िहरी ज‍िले की एक तस्वीर सामने आई है. टिहरी जिले के राजकीय इंटर कालेज मथकुड़ी सैंण व प्राथमिक विद्यालय रैका के छात्र छात्राओं सहित कई विद्यालय के बच्चों ने बर्फ व कड़ाके की ठंड में गणतंत्र द‍िवस मनाया.

इतना ही नहीं कड़ाके की ठंड में भी इन नन्हे-नन्हे छात्र ने प्रभात फेरी, राष्ट्रगान व 'भारत मां की जय' के नारे लगाए. छोटे बच्चे देशभक्ति के लिए बर्फ व कड़ाके की ठंड में भी पीछे नहीं हटे. अब सोशल मीडिया पर ये तस्वीर काफी ज्यादा वायरल हो रही है और सभी इन नन्हे-मुन्नों के जज़्बे की तारीफ कर रहे हैं.

यहां से शुरू हुई मांग में सिन्दूर लगाने की प्रथा, नहीं जानते होंगे आप

यहां लोगों के मरने पर भी है शराब पीने का रिवाज

ये है दुनिया का सबसे बड़ा Dog, देखकर भी यकीन नहीं करेंगे आप

Related News