नई दिल्ली. 14 नवंबर की तारीख यानी कल का दिन देश के सभी बच्चों के लिए बहुत ख़ास दिन होता है. इस दिन को देश भर में बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस दौरान देश भर में विद्यालयों और अन्य कई जगहों पर भी बच्चो के लिए ख़ास कार्यक्रम होते है जिस दौरान बच्चे खुल के इस दिन का उत्सव मनाते है. आइये बाल दिवस के इस अवसर पर हम आपको इस दिन से जुड़े कुछ ख़ास तथ्य बताते है. 1. बाल दिवस को हर साल स्वतंत्र भारत के पहले प्रधानमंत्री पं. जवाहरलाल नेहरू के जन्म दिवस यानी 14 नवंबर की तारीख को मनाया जाता है. उन्हें बच्चों से बहुत ज्यादा लगाव था और इसी वजह से उनके जन्मदिवस को बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है. महाराष्ट्र में हुए सड़क हादसे में पांच लोगों की हुई दर्दनाक मौत 2. नेहरूजी को गुलाब का फूल बेहद पसंद था वे अक्सर अपने ख़ास जैकेट में भी गुलाब का फूल लगा कर रखते थे. 3. नेहरूजी को बच्चों से बहुत ज्यादा लगाव था और वे अक्सर अपने भाषणों में बच्चों को देश का सुनहरा भविष्य बताते थे. 4. नेहरू जी ने प्रधानमंत्री रहते हुए भी देश के लिए बहुत कुछ किया था. उन्होंने देश में आईआईएम (IIM) और इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) जैसी संस्थाओं की भी स्थापना की. ये किसके बच्चे संभालती हुई नजर आ रही हैं किम कार्दशियन 5. बाल दिवस को भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनियाँ भर में मनाया जाता है. इस पर्व को सबसे पहले तुर्की में मनाया गया था. यहाँ पर सन 1920 में पहली बार 'बाल दिवस' मनाया गया था. 6 . बाल दिवस को दुनियाँ भर के विभिन्न देशों में अलग-अलग तारीखों पर मनाया जाता है. 7. भारत में भी पहले बाल दिवस को 20 नवंबर के दिन ही मनाया जाता था लेकिन फिर बाद में इसे 14 नवंबर के दिन मनाया जाना शुरू कर दिया गया. यह भी पढ़े Children's Day 2018 : पहले 20 नवबंर को मनाया जाता था बाल दिवस, इस वजह से बदली तारीख Childrens Day 2018 : इन प्यारभरे SMS के जरिए बच्चों को दें बाल दिवस की शुभकामनाएं Children's Day 2018 : इन कविताओं के बिना अधूरा है बाल दिवस का उत्सव शापित माना जाता है इस गांव को, जहां हर बच्चा होता है अजीब