चिली में राष्ट्रपति की आँखे हुई नम

रैंकागुआ : मिशेल बैशलेट जो कि चिली कि राष्ट्रपति है खबर है कि अपनी बहू पर अदालत की ओर से आरोप लगाए जाने के बाद उनकी आँखे नम हो गई. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक राष्ट्रपति मिशेल बैशलेट की बहू के खिलाफ एक औपचारिक कर मामले में कोर्ट के अंदर सुनवाई चल रही थी तथा जिसमे मिशेल ने स्वीकारा है कि मेरे लिए यह एक बहुत ही दर्दनाक अग्निपरीक्षा है.

गौरतलब है कि एक वर्ष पूर्व ही यह मामला सामने आने के बाद चिली कि जनता उस समय हैरान हो गई थी जब उन्हें यह पता चला था कि वहां पर भ्रष्टाचार का मूल्यांकन करने वाली संस्था ‘ट्रांसपरेंसी इंटरनेशनल’ ने लैटिन अमेरिका के भ्रष्ट देशों में चिली देश को सबसे कम भ्रष्टाचार वाले देश की रैंकिंग में रखा था।

इस दौरान इस मामले में कोर्ट ने मिशेल बैशलेट कि बहू जिनका नाम नतालिया कॉम्पैग्नन को अपना देश छोड़कर जाने के लिए भी मना करते हुए प्रतिबंध लगाते हुए कोर्ट ने उन्हें साल भर के अंतराल में हर माह पुलिस को सुचना देने का आदेश दिया है. इस बारे में चिली की राष्ट्रपति मिशेल बैशलेट ने कहा, ‘मैं दिल से आपको बताना चाहती हूं कि यह मेरे और मेरे परिवार के लिए बहुत मुश्किल भरा और पीड़ादायी समय है।’ 

Related News