चीनी दर्शक 5 मई को निहारेंगे आमिर का 'दंगल'

आमिर खान की पिछले अंतराल की सफलतम फिल्मो में शुमार रही फिल्मे पीके', '3 इडियट्स' और 'धूम 3' जिसने भारत के पड़ोसी देश चीन में जबरदस्त कमाई का ग्राफ बनाया था. तथा अब आमिर खान की सुपरडुपर हिट फिल्म दंगल भी चीन में रिलीज होने के लिए तैयार है. बता दे कि आमिर खान कि फिल्म दंगल ने देशभर में कुल 742 करोड़ की कमाई थी.

फिल्म में हमे आमिर खान व उनके साथ में गीता व बबिता के रोल में नजर आ रही अभिनेत्रियां सानया मल्होत्रा, फातिमा सना शैख़,जायरा वसीम ने फिल्म में काफी मेहनत भी की थी जो के पूरी तरह से सफल भी रही है. अब इस फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर बल्ले बल्ले के बाद पता चला है की 'दंगल' को पकिस्तान ने भी रिलीज करने के लिए कुछ शर्त दी थी जिसे हमारे फिल्म के सुपरस्टार आमिर खान ने मानने से साफ इंकार कर दिया था.

चीन में आमिर खान फिल्म के निर्देशक नितेश तिवारी संग प्रमोशन में लगे हुए है तथा चीन के लोग आमिर खान की इस फिल्म को 5 मई को निहारेंगे. जी हाँ, आमिर की यह फिल्म चीन में 5 मई को रिलीज होगी. चीन में भी आमिर खान के चीन के प्रशंसको में होड़ लगी हुई है. 

मेरे लिए अवार्ड किसी सपने से कम नहीं...

क्या ऐसा होगा ‘ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान’ में बिग बी का लुक

 

 

Related News