बीजिंग : चीन से भारत का सीमा विवाद लम्बे अर्से से जारी है. इस बीच चीन ने बातचीत के जरिए हल करने के लिए भारत से 'संयमित' और नपा तुला रुख कायम रखने को कहा है. बता दें कि चीन की यह प्रतिक्रिया भारत के सबसे लंबे पुल के पीएम मोदी द्वारा उद्घाटन किये जाने के बाद आई है. उल्लेखनीय है कि इस पुल के उदघाटन पर प्रतिक्रिया देते हुए चीन के विदेश मंत्रालय ने कहा कि चीन-भारत सीमा के पूर्वी भाग पर चीन का रुख पहले जैसा और स्पष्ट है. मंत्रालय ने आशा व्यक्त की कि भारत अंतिम समाधान से पहले सीमा मुद्दों पर एक संयमित और नपा तुला रुख अपनाएगा. विवाद को नियंत्रित करने और सीमा पर क्षेत्रीय शांति एवं स्थिरता की सुरक्षा के लिए चीन के साथ मिलकर काम करेगा. पुल का जिक्र किए बगैर कहा कि चीन और भारत को वार्ता एवं परामर्श से क्षेत्र के विवाद का हल करना चाहिए. गौरतलब है कि विश्वप्रसिद्ध गायक-संगीतकार भूपेन हज़ारिका के नाम पर देश के सबसे लंबे नदी पुल ढोला-सादिया सेतु का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 26 मई को किया था. इस पुल की अहमियत ना सिर्फ यहां के लोगों के विकास से जुड़ी है, बल्कि सामरिक तौर पर भी यह अहम भागीदारी निभाएगा.इस पुल के चालू होने से सेना को असम के पोस्ट से अरुणाचल-चीन सीमा पर पहुंचने में आसानी होगी. यह भी देखें चीन को जवाब देने की तैयारी कर रहा भारत, तैनात होगी स्ट्राईक काॅर्प चीन में अभी भी दंगल की धाकड़ कमाई है जारी...