चीनी वैज्ञानिक का दावा, बच्चों की जीन में बदलाव करके उन्हें बनाया जा सकता है एड्स प्रतिरोधी

बीजिंग: एक चीनी वैज्ञानिक ने दुनिया के पहले जीन में संशोधन कर बच्चों को एचआईवी प्रतिरोधी बनाने का दावा किया है. उसके विवादित प्रयोग के बारे में विरोध बढ़ने के बाद उस वैज्ञानिक को किसी भी तरह की वैज्ञानिक गतिविधि करने से निलंबित कर दिया गया है, चीन की मीडिया रिपोर्टों ने इस खबर की पुष्टि की है.

दक्षिणी अफगानिस्तान में हुआ अमेरिकी हवाई हमला, महिला बच्चों सहित कई नागरिकों की मौत

चीनी वैज्ञानिक ही जियानकुई ने एक उर्वर मानव-अंडा कोशिका में एक जीन को अक्षम कर शख्‍स को एचआईवी प्रतिरोधी बना दिया है, जो प्रोटीन द्वारा बनता है, इससे वायरस मानव शरीर में प्रवेश कर सकता है. विज्ञान और प्रौद्योगिकी के उपाध्यक्ष जू नानपिंग ने राज्य संचालित एक टीवी चैनल को बताया कि जैसा कि मामला मीडिया ने बताया गया है, यह चीन के कानून और विनियम के अंतर्गत एक गंभीर उल्लंघन है. 

किम जोंग उन ने फ्रांस में लगा दी सेंध, हैरत में पड़ी सरकार

उन्होंने कहा कि यह अकादमिक सदाचार और नैतिकता को निचले स्‍तर पर तोड़ता है, यह हैरान करने वाला और अस्वीकार्य है. जू ने एक साक्षात्कार में कहा है कि मंत्रालय ने अधिकारियों को आदेश दिया था कि वे मामले से जुड़े लोगों की सभी वैज्ञानिक गतिविधियों को निलंबित करें और जांच कर रिपोर्ट पेश करें ताकि दोषी को सज दी जा सके. आपको बता दें कि चीन दुनिया भर में अपनी तकनीक के कारण विख्यात है, हाल ही में उसने अंतरिक्ष में तीन कृत्रिम चाँद लगवाने का दावा भी किया था. 

खबरें और भी:-

 

कोच पोवार का खत्म हो रहा कार्यकाल, भारतीय महिला क्रिकेट को विवादरहित भविष्य की उम्मीद

श्रीलंका संसद का बड़ा फैसला, अब मंत्री नहीं कर सकेंगे राजकोष का इस्तेमाल

नाइजीरिया: बोर्नो राज्य में बोको हराम ने फिर उगला जहर, तीन सिपाहियों को उतारा मौत के घाट

Related News