चीन: विदेशी सूचना से जुड़ा अवैध काम कर रहा था स्वीडन प्रकाशक, कोर्ट ने दी दस साल की सजा

दुनिया के ताकतवर देशों में शामिल चीन में अवैध रूप से विदेशी सूचना मुहैया कराने के मामले में स्वीडन के प्रकाशक गुई मिन्हाई को दस सजा जेल की सजा सुनाई गई है. चीन में जन्मे गुई मिन्हाई को 2018 में पुलिस ने उस समय गिरफ्तार किया था, जब वह स्वीडिश राजनयिकों के साथ थे.

3 लाख का मेकअप, डेढ़ करोड़ की ड्रेस, कुछ ऐसा है US की फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रम्प का रुतबा

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि उनकी गिरफ्तारी को लेकर चीन और स्वीडन में तनाव भी देखने को मिला था. गुई पहले हांगकांग में रहते थे, लेकिन बाद में चीन आ गए थे और ऐसी किताबों की बिक्री की थी, जिनमें चीनी नेतृत्व की आलोचना होती थी. स्वीडन के विदेश मंत्रालय ने उनकी रिहाई की मांग की थी. इस पर चीनी अधिकारियों ने चेतावनी दी थी कि चीन के आतंरिक मामलों में दखल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

भारत सरकार की ऑक्सफ़ोर्ड यूनिवर्सिटी से मांग, 15वीं शताब्दी की संत प्रतिमा दी जाए वापस

सोमवार को पूर्वी चीन के निंग्बो शहर की अदालत ने गुई को सजा सुनाई. वर्ष 2018 में उनकी चीनी नागरिकता बहाल कर दी गई थी, लेकिन अभी यह साफ नहीं हो सका है कि उन्होंने अपनी स्वीडिश नागरिकता छोड़ी है या नहीं. अक्टूबर से दिसंबर 2015 के दौरान 55 वर्षीय गुई हांगकांग से गायब हो गए थे. वह बाद में चीन में दिखाई दिए. उस अवधि के दौरान चीन के सियासी नेतृत्व पर ऐसी कई किताबें प्रकाशित हुई थीं, जो हांगकांग में खूब चर्चित हुई थीं. इन किताबों पर चीन में रोक लगाई गई थी.

चीन में संसद सत्र हुआ स्थगित, सत्ताधारी पार्टी ने बताई वजह

बच्चों के सुरक्षित भविष्य के मामले में फिसड्डी है भारत, रिपोर्ट का दावा

भारत में आतंकवाद पर जमकर बरसे ट्रम्प, जानिए क्या रहा पाक मीडिया का रिएक्शन ?

Related News