बीजिंग: चीन ने शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण से हुई मौतों के आंकड़ें में बदलाव किया है। हुबेई के वुहान में हुई मौंतों के आंकड़ों में हुए बदलाव के बाद अब इसमें 1300 की वृद्धि हुई है। वुहान से ही यह संक्रमण दिसंबर माह में निकली थी। न्‍यूज एजेंसी शिन्‍हुआ की ओर से दी गई जानकारी में कहा गया है कि अब इस बदलाव के बाद देशभर में मृतकों की तादाद में लगभग 40 प्रतिशत तक का इजाफा हो गया है। अब चीन में कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से 4,636 मौतें हुई हैं। चीन के नेशनल हेल्‍थ कमीशन (NHC) की ओर से कोरोना वायरस की वजह से मृतकों की जो संख्‍या बताई जा रही थी, उस पर कई देशों ने आशंका जाहिर की थी। सरकारी आंकड़ों पर अमेरिका सहित ब्रिटेन की तरफ से सवाल खड़े किए गए थे। वुहान में अब मृतकों की संख्या 2,579 से बढ़कर 3,869 पर पहुंच गई है। हालाँकि, चीन के विदेश मंत्रालय ने इन आंकड़ों का बचाव किया है। विदेश मंत्रालय ने कहा अथॉरिटीज ने सत्‍यता सुनिश्चित करने के लिए कोरोना वायरस महामारी से हुई मौतों की सांख्यिकीय जांच कराई है। यह एक अंतरराष्‍ट्रीय प्रक्रिया है और इस पर सवाल नहीं उठाए जाने चाहिए। मंत्रालय की मानें तो कभी भी कोरोना वायरस से हुई मौतों को छिपाया नहीं गया है। WHO : अगर घर पर बैठकर कर रहें काम तो, इन बातों का रखे ख्याल Corona Live : 21 लाख के पार पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा, लगभग डेढ़ लाख की मौत कोरोना का बाल भी बांका नहीं कर पा रही गर्मी, अब कैसे मिटेगा वायरस