नदी में तैर रही ये 4 मंजिला ईमारत, जानें क्या है सच्चाई

सोशल मीडिया पर कई अजीब चीज़ें सामने आती रहती हैं. इस ही इन दिनों एक नदी में तैरती हुई पांच मंजिला इमारत का वीडियो सुर्ख़ियों में बना हुआ है. इस वीडियो को देखकर हर कोई हैरान है और ये जानने की कोशिश कर रहा है कि ये हो कैसे रहा है. वीडियो में एक पांच मंजिला इमारत को तैरते हुए देखा जा सकता है. अब ये कैसे हो रहा है जानते हैं क्या है इसका मामला जो सभी को हैरान कर रहा है. 

दरअसल, यह इमारत चीन की यांग्त्जी नदी में तैर रही थी. इस वीडियो को देखने के बाद किसी को भी इस पर विश्वास नहीं हो रहा है. हर कोई इस वीडियो को फेक बता रहा है. बता दें, इस वीडियो को @ Rainmaker1973 नाम के यूजर ने ट्विटर पर पोस्ट किया है. इस वीडियो में पांच मंजिला इमारत नदी में तैरती हुई दिखाई दे रही है. इस वीडियो के साथ कैप्शन दिया है जिसमें इसके बारे में आप भी जान पाएंगे. 

इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है, चीन में होने वाली चीजें. नवंबर 2018 में यांग्त्ज़ी नदी के किनारे एक पांच-मंजिला 'इमारत' को तैरते हुए देखा गया था. 'इमारत' वास्तव में एक तैरता रेस्तरां था. अधिकारियों के मुताबिक नीतियों में बदलाव के कारण रेस्तरां को दूसरी जगह पर स्थानांतरित करने की आवश्यकता थी. इस रेस्तरां को टोइंग बोट की मदद से खींचा जा रहा था. 

मशहूर शेफ ने शो में मारा बकरा, पकाया और इस तरह हुए लोगों के गुस्से का शिकार

शख्स ने ऑन ड्यूटी पुलिस वाले को रोक कर किया Kiss और फिर...

बारिश के कारण ट्रेक्टर पर गिरा पहाड़, देखें वीडियो

Related News