अमेरिका के पूर्व नेताओं पर ट्रम्प का विवादित बयान

न्यूयॉर्क: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प हमेशा अपने विवादित बयानों को लेकर सुर्ख़ियों में रहते हैं, इस बार फिर उन्होंने एक अमेरिका के पूर्व नेतृत्वकर्ताओं पर बयान देकर विवादों को जन्म दे दिया है. डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा है कि अतीत में अमेरिका के '' खराब '' नेतृत्व ने चीन को देश का '' फायदा '' उठाने का मौका दिया है. व्हाइट हाउस में एक बैठक के दौरान ट्रंप ने कहा , '' चीन कई वर्षों से अमेरिका का फायदा उठा रहा है , वास्तव में , अगर आप देखेंगे , तो विश्व व्यापार संगठन की शुरुआत से ही ऐसा है, ऐसा उसने कई बार किया है."

उन्होंने कहा कि "मैं इसके लिए चीन को दोष देना नहीं चाहता, बल्कि इसके लिए पूर्ण रूप से वो लोग जिम्मेदार हैं जिन्होंने पहले अमेरिका की बागडोर संभाली हैं. हम भी वह कर सकते थे जो उन्होंने किया, लेकिन हमने नहीं किया और उन्होंने कर दिया. यह अभी तक के सबसे बड़े एकतरफा व्यापारिक नियम , कानून हैं." ट्रंप द्वारा चीन से आयातित 100 अरब डॉलर कीमत की वस्तुओं पर अतिरिक्त कर लगाने की चेतावनी के बाद अमेरिका और चीन के बीच व्यापार युद्ध की आशंकाओं के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का दावा है कि अपने चीनी समकक्ष शी जिनपिंग के साथ उनके अच्छे संबंध हैं.

ट्रंप ने कहा, ‘मेरा मानना है कि हम वह रिश्ता कायम रख पाएंगे, राष्ट्रपति शी मेरे अच्छे दोस्त हैं. मैं राष्ट्रपति शी का काफी सम्मान करता हूं. और आपको पता है कि मैंने चीन में दो दिन बिताए थे, शी ने हमारे साथ फ्लोरिडा में दो दिन बिताए और हमने चार सौदे भी किए.’ ट्रंप ने कहा कि अमेरिका नाफ्टा पर मजबूती से अपना पक्ष रखते हुए बातचीत कर रहा है और हम ‘संतुलित समझौते’ के करीब हैं. 

डाटा लीक: आज अमेरिकी कांग्रेस के सामने पेश होंगे जकरबर्ग

पोर्न स्टार मामला : ट्रंप के वकील के दफ्तर में छापेमारी

एक जनजाति जिसमें महिला और पुरुष दोनों ही रहते हैं निर्वस्त्र

 

Related News