चीन ने ट्रंप को धमकाया, अंजाम बुरा होगा

बीजिंग :  चीन ने अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को यह धमकी  दी है कि यदि उन्होंने साउथ चाइना सी पाॅलिसी के बीच किसी तरह की दखलअंदाजी की तो इसका अंजाम बुरा होगा। गौरतलब है कि ट्रंप  को चीन की धमकी उस वक्त मिली है, जब वे 20 जनवरी को राष्ट्रपति पद की शपथ ग्रहण करने वाले है। चीन ने यह कहा है कि दखलअंदाजी के बाद चीन भी हाथ पर हाथ धरे नहीं बैठेगा। बताया गया है कि साउथ चाइना सी पाॅलिसी के तहत चीन को अमेरिका में अपना सामान बेचने के लिये कई तरह की छूट दी गई है लेकिन ट्रंप को इस बात पर आपत्ति है।

उनका कहना है कि  यदि चीन को छूट है तो फिर अमेरिका को भी छूट देना होगी, अन्यथा वे पाॅलिसी को खत्म भी कर सकते है। ट्रंप के इस रूख से चीन नाराज है और इसके चलते ही ट्रंप को धमकाया गया है।

इसके अलावा चीन को अमेरिका से अन्य कई मामलों से भी नाराजगी है। ट्रंप ने चुनाव जीतने के बाद ताईवान के राष्ट्रपति से फोन पर संबंध मजबूत बनाने के लिये कहा था, परंतु चीन इस बात से भी ट्रंप से खासा नाराज चल रहा है।

नहीं बदला चीन तो अमेरिका जारी नहीं रखेगा वन चाईना नीति

विन ने डोनाल्ड ट्रम्प के सवाल को किया इग्नोर....

 

 

Related News