चीन को इंटरनेशनल ट्रिब्यूनल से मिला झटका

बीजिंग : साउथ चाइना सी को लेकर फिलिपींस द्वारा इंटरनेशनल ट्रिब्युनल में की गई शिकायत ने चीन को जोरदार झटका दिया है। मंगलावर को हेग ट्रिब्यूनल ने अपने आदेश में कहा कि दक्षिणी चीन सागर पर चीन का कोई ऐतिहासिक अधिकार नहीं है। इस पर चीन का कहना है कि वो हेग ट्रिब्यूनल के फैसले को मान्यता नहीं देता है।

चीन ने फैसले को मामने से इंकार कर दिया। ट्रिब्यूनल में फिलिपींस ने दक्षिणी चीन सागर के ज्यादातर हिस्से पर चीन के दावे को चुनौती देते हुए अपील की थी। ट्रिब्युनल द्वारा सुनाया गया यह फैसला रणनीतिक जलमार्ग पर पहले से चल रहे विवाद को और भड़का सकता है। कहा जा रहा है कि चीन को पहले से ही इस फैसले की उम्मीद थी।

इसी कारण चीन ने एक दिन पहले ही कह दिया था कि पैसला चीन के विरुद्ध होगा और बीजिंग इसे स्वीकार नहीं करेगा। चीन लगभग पूरे दक्षिण चीन सागर पर अपना दावा करता आया है। फिलीपींस, मलेश‍िया, ताइवान और वियतनाम भी दक्षिण चीन सागर पर अपना दावा करते हैं।

Related News