चीन के स्कूलों में बढ़ रही छात्रों की उपस्थिति, कारण जानकर हैरान रह जायेंगे आप

चीन के स्कूलों से एक रोमांचित करने वाला मामला सामने आया है. दरअसल यहां के स्कूलों में बच्चों को स्मार्ट यूनिफॉर्म पहनाई जा रही है जिससे बच्चों की गतिविधियों पर नजर रखकर यह पता लगाया जा सके कि वह अच्छा बच्चा है या बुरा बच्चा है. सूत्रों ने बताया कि चीन के सबसे गरीब गुईझोऊ प्रांत के 10 स्कूलों में बच्चों को पड़ोसी गुनगेक्सी प्रांत के साथ इंटेलीजेंट यूनीफॉर्म पहनना होगा जिसमें इलेक्ट्रानिक चिप्स और गतिविधियों को ट्रैक करने की सुविधा है.

यूनिफॉर्म से कर सकेंगे ट्रेक 

प्राप्त जानकारी अनुसार स्मार्ट यूनिफॉर्म पहनने से बच्चों के माता-पिता, टीचर्स और स्कूल के अधिकारी उन्हें ट्रैक कर सकेंगे और पता लगा सकेंगे कि पढ़ाई के दौरान बच्चा क्या कर रहा है. अगर बच्चा बिना अनुमति के स्कूल से गायब है तो अलार्म बज जाएगा. इसके अलावा अगर बच्चा क्लास में सो रहा है तो इसकी जानकारी भी स्मार्ट यूनीफॉर्म से लग जाएगी.

जानकारी के मुताबिक बच्चों के माता-पिता यह भी पता कर सकेंगे कि उन्होंने क्या खरीदा है और वह कितना खर्च कर रहे हैं. हर बच्चे की स्मार्ट यूनीफॉर्म उसके चेहरे से मैच की जाएगी. अधिकारियों की माने तो स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति बढ़ रही है कि वह जानते हैं कि टेक्नालॉजी की मदद से उनके हर कदम को ट्रेस किया जा रहा है.

यहां सुबह होते ही हाथियों को देखने पहुंच गया पूरा शहर

OMG ! अंतरिक्ष से पृथ्वी पर आकर चलना ही भूल गया ये शख्स

ये है अनोखा बीयर स्पा, जहां आप बीयर के टब में जी भर नहा सकते हैं

Related News