चीन ने तिब्बती आध्यात्मिक गुरु के दौरे को लेकर दी यह प्रतिक्रिया

बीजिंग: तिब्बत के आध्यात्मिक गुरु करमापा के अरुणाचल प्रफ्देश के दौरे को लेकर चीन ने अपन रुख स्पष्ट किया है. जिसमे चीन ने भारत को प्रतिक्रिया दी है कि भारत ऐसी कोई भी करवाई नही करेगा, जिससे सीमा विवाद और ज्यादा गहरा बन जाये. इस बारे में चीन का तात्पर्य यह था कि वह इस यात्रा को लेकर सीमा विवाद को नही जोड़ना चाहता है. 

आपको बता दे कि करमापा ने पिछले हफ्ते अरुणाचल प्रदेश का दौरा किया था जिसे चीन दक्षिणी तिब्बत का हिस्सा बताता हैं. इसी बात पर चीन ने भारत से सीमा विवाद को जटिल न बनाने को कहा है. चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लु कांग ने कहा 'भारत के पूर्वी हिस्से पर चीन ने अपना मत स्पष्ट कर दिया है, वही हम चाहते है कि भारत संबंधित सहमति का पालन करेगा और ऐसी किसी कार्रवाई से दूर रहेगा जो सीमा विवाद को लेकर विवाद खड़ा करे. 

आपको बता दे कि हाल में पिछले दिनों 17वें करमापा ने अरुणाचल प्रदेश का दौरा किया था और कालाकटांग जाने से पहले तांजीगांग के ग्यूतो मठ में तिब्बतियों को उपदेश दिया था. जिसके बाद चीन ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी.

चीन करेगा 1912 के टाइटैनिक का...

Related News