चीन ओपन के प्री- क्वार्टर फाइनल में पहुंची पी वी सिंधु, सायना नेहवाल बाहर

बीजिंग: भारत की स्टार बैडमिंटन प्लेयर पी वी सिंधु ने चीन में चल रहे बैडमिंटन टूर्नामेंट चीन ओपन के प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है. वहीं उनकी साथी खिलाड़ी सायना नेहवाल टूर्नामेंट के पहले ही राउंड में हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है. सायना को कोरियन खिलाड़ी सुंग जी हुयान ने 22-20,8-21,14-21 से करारी शिकस्त दी. 

9 बार के टैग टीम चैंपियन मैट हार्डी ने की रिटायरमेंट की घोषणा

वहीं पी वी सिंधु ने जापान की खिलाड़ी सेइना कावाकामी को 21-15, 21-13 से हराया. इसी जीत के साथ सिंधु ने चीन ओपन के प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है. दुनिया की तीसरे नंबर की खिलाड़ी सिंधु को दुनिया की 39वें नंबर की खिलाड़ी सेइना कावाकामी को हारने के लिए कड़ा संघर्ष करना पड़ा, मैच की शुरुआत में मुकाबला करीबी रहा लेकिन इसके बाद सिंधु ने 13-7 की बढ़त बना ली. 

Bday स्पेशल: जानिए, फिरकी के जादूगर रविचंद्रन अश्विन के बारे में कुछ खास

दूसरे गेम में भी जापानी खिलाड़ी ने मैच में वापसी करने की बहुत कोशिश की, लेकिन दूसरे सेट के अंत तक सिंधु 11 -9 से आगे थी. अंतिम और निर्णायक सेट में सिंधु ने 20-12 से मुक़ाबला ख़त्म करते हुए आसान जीत दर्ज की. आपको बता दें कि हाल ही में हुए एशियन गेम्स में भी सिंधु ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में जगह बनाई थी, लेकिन फाइनल में वे जापानी खिलाड़ी से हार गई थी. 

 

खबरें और भी:-

एशिया कप 2018: पाकिस्तानी पेस अटैक के सामने हांगकांग ने टेके घुटने, 116 पर ढेर हुई पूरी टीम

Bday स्पेशल: जानिए, फिरकी के जादूगर रविचंद्रन अश्विन के बारे में कुछ खास

9 बार के टैग टीम चैंपियन मैट हार्डी ने की रिटायरमेंट की घोषणा

 

Related News