इस्लामाबाद : पाकिस्तान कई बार कश्मीर मुद्दे को अंतरराष्ट्रीय मंच पर उछालने की कोशिश कर चूका है, लेकिन हर बार उसे मुंह की खानी पड़ती है. हाल ही में उसके साथ ऐसा ही एक बार फिर हुआ. इस बात पाकिस्तान के सबसे करीबी दोस्त चीन ने ही उसकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया है. दरअसल चीन मीडिया ने कहा है कि पाकिस्तान कश्मीर मुद्दे के अंतरराष्ट्रीयकरण करने के लिए शंघाई कॉरपोरेशन ऑर्गेनाइजेशन (SCO) का इस्तेमाल नहीं कर सकता है. इस मुद्दे को लेकर चीनी विशेषज्ञों का कहना है कि यह संगठन कश्मीर मुद्दे के अंतरराष्ट्रीयकरण करने में कतई समर्थन नहीं करेगा. मालूम हो कि बृहस्पतिवार से छह सदस्यीय SCO समिट शुरू हो रहा है, जिसमें भारत और पाकिस्तान को सदस्यता दी जानी है. बता दे कि पाकिस्तान इससे पहले भी कई बार कश्मीर मुद्दे को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उठाने की कोशिश कर चुका है, लेकिन उसे हर बार निराशा ही मिलती है. इस मामले को लेकर भारत का पक्ष साफ़ है कि कश्मीर विवाद द्विपक्षीय मुद्दा है. लिहाजा इसको पाकिस्तान और भारत सुलझाएंगे. चीन ने कहा हमने नहीं किया हवाई सीमा का उलंघन, हमारे एरिया में ही उड़ रहे थे हेलिकाॅप्टर चीन ने मोदी के बयान का किया स्वागत, लेकिन NSG का समर्थन नहीं NSG में भारत की भागीदारी पर चीन ने फिर पैदा की परेशानी चीन में सरकारी कर्मचारी नहीं रख सकेंगे रोज़े