कोलकाता : जब परिस्थितियां बदलती हैं तो विचार भी बदलते हैं. इसका प्रमाण तब मिला जब कोलकाता में चीन के कौसुल जनरल मा झानवु ने कहा कि, हम डोकलाम विवाद को भूलकर भारत से अपने द्विपक्षीय संबंधों को आगे बढ़ाने की दिशा में कदम बढ़ा रहे है. गौरतलब है कि कोलकाता में पीपल्स रिपब्लिक ऑफ चीन के गठन की 68वीं वर्षगाठ पर आयोजित कार्यक्रम के बाद चीन के कौसुल जनरल मा झानवु ने पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल पर ज़ोर देकर कहा कि हां, अब हम डोकलाम विवाद को पीछे छोड़ चुके हैं और अपने द्विपक्षीय संबंधों को आगे बढ़ाने की दिशा में एक साथ काम कर रहे हैं, ताकि डोकलाम जैसी घटनाएं फिर न हों. गौरतलब है कि गत 16 जून को सिक्किम के डोकलाम में भारत और चीन की सेना आमने-सामने आ गई थी. चीन द्वारा बनाई जा रही सड़क को समझौते का उल्लंघन करार देते हुए भारत ने डोकलाम में अपने जवान तैनात कर दिए थे जिससे तनातनी काफी बढ़ गई थी. लेकिन 28 अगस्त को यह विवाद सुलझ गया और दोनों देशों ने बाद में अपनी-अपनी सेना को वापस बुला लिया था. यह भी देखें उत्तर कोरिया के खिलाफ़ चीन ने उठाए कदम सुषमा स्वराज ने की चीन के विदेश मंत्री से मुलाकात