चीन ने अमेरिका को चेताया, आंतरिक मामलों में दखल देने पर जवाबी कारवाई झेलने के लिए रहे तैयार

दुनिया का उन्नत देश हांगकांग में लोकतंत्र समर्थकों के लिए अमेरिकी सीनेट में बिल पारित किए जाने के बाद चीन की तीखी प्रतिक्रिया सामने आई है. चीन के उप विदेश मंत्री ने कहा चीन इस बिल का जोरदार विरोध करता है. इस बाबत चीन ने अमेरिकी दूतावास के कार्यवाहक प्रभारी विलियम क्‍लेन को तलब किया है. हांगकांग को लेकर अमेरिका और चीन के बीच यह रार गंभीर हो सकती है. इसका असर दोनों देशों के संबंधों पर भी पड़ेगा.

फुटबॉल ओपन में हार के बाद भारत की उम्मीद समाप्त, फीफा विश्व कप की रेस से टीम बाहर

अपने बयान में चीन ने कहा है कि हांगकांग उसका आंतरिक मामला है. इसलिए अमेरिका को इसमें हस्‍तक्षेप नहीं करना चाहिए. उप विदेश मंत्री ने कहा कि हम इस कानून को तुरंत प्रभाव से रोकने का आग्रह करते हैं. अमेरिका को चेतावनी देते हुए उन्‍होंने कहा कि अगर वह इस बिल को कानून बनने से पहले खत्‍म नहीं करता तो वह इसके जवाब में कार्रवाई करेगा.

शूटिंग वर्ल्ड कपः मनु भाकर- राही सरनोबत मैच से बाहर, इतना था स्कोर

इसके अलावा चीन ने साफ कहा है कि यदि अमेरिका हांगकांग की समृद्धि और स्थिरता को नष्‍ट करने या चीन के विकास को बाधित करने का कोई प्रयास करता है तो उसे विफल किया जाएगा. इससे अमेरिका अपना नुकसान पहुंचाएगा.  

BIMSTEC: भारत ने कही बड़ी बात, दक्षिण एशिया और दक्षिण-पूर्व एशिया का बताया पुल

दुबई में शो हुई दुनिया की सबसे तेज रफ़्तार कार,जापान में हुई मनुफेक्चरिंग

चीन की मदद से नेपाल में शुरू हुई पनबिजली परियोजना, पीएम ओली ने किया उद्घाटन

 

 

Related News