कोरोना संकट के बीच चीन ने दागी मिसाइलें, दहशत में आए पड़ोसी मुल्क

बीजिंगः  दुनिया भर में जहां कोरोना वायरस महामारी से महासंकट पैदा हो गया है, वहीं चीन अपनी घटिया करतूतों से बाज नहीं आ रहा है। चीन ने एक बार फिर 11 अप्रैल को पूरी दुनिया के सामने अपना ताकत का प्रदर्शन किया, जिसमें चीन की नौसेना ने रियलिस्टिक मैरीटाइम ऑपरेशंस में हिस्सा लिया। चीन की इस हरकत के बाद पूरी दुनिया दहशत में है। इसके पहले लगभग 10 दिन पहले भी चीन एक अनजान स्थान पर सैन्य युद्धाभ्यास किया था। जिसकी वजह से पड़ोसी मुल्क दहशत में आ गए थे।

चीन के मिलिट्री ड्रिलों से सबसे अधिक जापान और ताइवान परेशान हैं। इस बार चीन ने गाइडेड मिसाइल से लैस यूलिन और सूचांग युद्धपोत से दक्षिण चीन के समुद्री इलाके में मिसाइल दागे हैं। चीन द्वारा इन दोनों युद्धपोतों से सैकड़ों बम-गोले, मिसाइलें और गाइडेड मिसाइलों का टेस्ट किया गया। इस युद्धाभ्यास में चीन की नेवी ने फॉर्मेशन मैन्यूवर, लाइव फायर ऑपरेशंस, एंटी-सबमरीन वॉरफेयर, ज्वाइंट सॉल्वेज जैसे अभ्यास किए। 

चीन की सेना की ऑफिशल साइट ने इसकी तस्वीरें चीन के सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स को दी हैं। आपको बता दें कि चीन के दक्षिणी हिस्से के पास स्थित समुद्र में ही मौजूद हैं जापान और ताइवान. अब इन  दोनों देशों को डर है कि कहीं चीन कोरोना वायरस का सहारा लेकर उनके ऊपर अटैक न कर दे.

किम जोंग ने अपनी टीम में किया बड़ा बदलाव, कहीं कोरोना पर सच छुपाने की साजिश तो नहीं ?

उत्तर कोरिया में कोरोना का एक भी कन्फर्म केस नहीं, बिना मास्क के नज़र आए किम जोंग

न्यूयॉर्क शहर में कोरोना से मची तबाही, संक्रमितों के मामले में चीन और ब्रिटेन से निकला आगे

Related News