उइगर मुस्लिम सुर्खियों में छाए, चीनी सरकार का सच आया बाहर

चीन में एक बार फ‍िर उइगर मुस्लिम सुर्खियों में हैं. उइगर मुसलमानों पर चीन सरकार का कहर का दौर अभी थमा नहीं है. चीनी सरकार उन पर गुलामों की तरह व्‍यवहार कर रही है. उनकी धार्मिक आजादी को तार-तार किया जा रहा है. चीन के नए फरमान से तो उनकी धार्मिक आजादी खतरा उत्‍पन्‍न हो गया है. लेबर ब्यूरो ऑफ क्वापकाल की ओर से जारी किए आदेश में कहा गया है कि ऐसे लोगों को काम पर लगाया जाएगा जो अपने निहित स्वार्थ और विचार के कारण इस कार्य से दूर हैं. इतना ही नहीं इस कार्य के लिए एक निर्धारित कोटा तय किया गया है.

लखनऊ में प्रियंका गाँधी वाड्रा ने तोड़ा नियम, अब चालान भरने के लिए मांग रही चंदा

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इसके लिए चीन की सरकार ने बाकयादा एक वर्कशॉप कार्यक्रम का आयोजन किया है. कुछ सप्‍ताह चले इस वर्कशॉप में मुस्लिम कामगारों को जूते बनाने, कपड़े सिलने, गली साफ करने जैसे काम में लगाया जा रहा है. चीन प्रशासन द्वारा मुस्लिम नागरिकों को इन फैक्ट्रियों में कामगर के तौर पर लगाने के लिए यह अभियान जारी है. इन मुस्लिमों को यहां की फैक्ट्रियों में श्रम कार्य में लगाया जा रहा है, जबकि यह कार्य उनकी इच्‍छा के विपरीत है.

उपमुख्य सचिव ने दी जानकारी, अभी भी चिन्हित नहीं अयोध्या में मस्जिद के लिए जमीन

चीन का यह नया फरमान उसके शिनझियांग प्रांत में लागू किया गया है. चीन की सरकार ने जानबूझ कर इस प्रांत में उक्‍त योजना को लागू किया है. चीन सरकार की ओर से जारी इन योजनाओं के पीछे राष्ट्रपति शी चिनफिंग की सोची समझी रणनीति है.  दरअसल, चीन के शिनझियांग प्रांत में मुस्लिम अल्‍पसंख्‍यकों की बड़ी आबादी रहती है. मुस्लिम बहुल शिनझियांग प्रांत को चीनी राष्ट्रवाद से जोड़कर इस परिक्षेत्र पर पूरा नियंत्रण चाहते हैं. शिनझियांग प्रांत की कुल आबादी में आधा हिस्सा मुस्लिमों का है. चीन की सरकार अपने अल्पसंख्यकों के लिए कई सख्त कार्यक्रम चला रहा है. इनमें सोशल इंजिनियरिंग के साथ शिविरों में प्रशिक्षण कार्यक्रम हैं. 

थर्टी फ्रर्स्ट मनाना युवक को पड़ा भारी, नहीं देख पाया नए साल की पहली सुबह

Weather Update: भारत के इस भाग में गिर सकती है बारिश, रिपोर्ट में हुआ खुलासा

रामगोविंद चौधरी ने योगी सरकार पर किया हमला, कहा-आदित्यनाथ विषय से अलग हटकर...

Related News