डोकलाम पर फिर से चीन की नापाक नज़र

चीन के बेमानी इरादे एक बार फिर जाहिर हुए है. नापाक करतूत की अपनी आदत के कारण एक बार फिर से चीन की सेना ने डोकलाम को विवादित क्षेत्र बताने वाले सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत के बयान पर पलवार लिया है. रावत के बयान की निंदा करते हुए डोकलाम पर अपना हक जताया है.

जनरल रावत पर चीनी रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल वू कियान ने इसके साथ ही ये भी कहा कि डोकलाम जैसी घटनाओं से बचने के लिए 73 दिन के गतिरोध से भारत को सबक लेना चाहिए. वू ने कहा कि भारतीय पक्ष की ओर से की गई टिप्पणी से दिखता है कि भारतीय सैनिकों की ओर से अवैध ढंग से सीमा पार करने की बात सच और स्पष्ट है. उन्होंने जनरल रावत के हालिया बयान का जवाब देते हुए कहा कि डोगलोंग (डोकलाम) चीन का हिस्सा है. वू ने कहा कि भारतीय पक्ष को भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचने के लिए उस घटना से सबक लेना चाहिए.

गौरतलब है कि जनरल रावत ने इस महीने के शुरू में कहा था कि भारत को पाकिस्तान की सीमा से अपना ध्यान हटाकर चीन की तरफ ले जाने की जरूरत है. उन्होंने वास्तविक नियंत्रण रेखा पर बीजिंग की ओर दबाव बनाए जाने के बारे में बात की थी.

चाइना में बना है दुनिया का सबसे पहला और सबसे लंबा फ़्लोटिंग रोड

चीन ने कृत्रिम रूप से तैयार किए दो बन्दर

चीन की एक बड़ी कंपनी बांग्लादेश में ब्लैक लिस्टेड

 

Related News