चीनी कंपनी Xiaomi का रेडमी 4 प्राइम भारत में लांच होने वाला है, लेकिन

चीनी कंपनी Xiaomi  के रेडमी 4 प्राइम को कंपनी अपने घरेलू मार्केट में पहले ही लांच कर चुकी है. सूत्रों कि माने तो यह स्मार्टफोन इसी महीने भारत में लांच होने की खबर सामने आ रही है. 

Xiaomi रेडमी 4 प्राइम  के स्पेसिफिकेशन पर ध्यान दे तो यह स्मार्टफोन  5 इंच का फुल HD डिस्प्ले दिया हुआ है. जिसके के रिजॉलूशन की बात करे तो 1080x1920 पिक्सल  डिस्प्ले दिया हुआ है. कंपनी के इस स्मार्टफोन में  2  गीगाहर्ट्ज ओक्टा कर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर के साथ 3 जीबी रैम दिया हुआ है.

जो स्मार्टफोन के मल्टी टास्किंग को इम्प्रूव करती है.कंपनी ने इस स्मार्टफोन में स्टोरेज क्षमता 32 जीबी इनबिल्ट दी हुई. जो आवश्यकता पड़ने पर एसडी कार्ड की मदद से बड़ाई जा सकती है. इसके साथ रेडमी 4 प्राइम में कनेक्टिविटी के लिए ब्लुटूथ 4.2 दिया हुआ है. यह स्मार्टफोन एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो पर आधारित miUI 8 पर कार्य करता है. 

निचे दी हुई स्टोरी जरूर पढ़े और कमेंट बॉक्स में कमेंट कर प्रोत्साहित करे आगे बेहतर सूचनाओ के किये बने रहे एव स्टोरी शेयर करे!

डिफेंडर एप्लीकेशन से सिस्टम को कर पायेगे प्रोटेक्ट !

माइक्रोसॉफ्ट ला रहा है कंप्यूटर को वाइरस से बचाने के लिये ब्राउज़र !

अब फेसबुक किसको देना चाहता है टक्कर !

फेसबुक जल्द ला रहा है फेसबुक TV !

क्या लेनोवो का यह फिटनेस ट्रैकर एक लाइफ गार्ड है ?

16 मई से भारत में लॉन्च हो सकता है Redmi 4X का नया वर्जन

Redmi नोट 4 को इन ऑनलाइन वेबसाइट से ले पायेगे !

15,000 रूपए की कीमत में मिलने वाले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस स्मार्टफोन्स

 

Related News