चीन के फाइटर्स जेट ने अमेरिका के सर्विलांस प्लेन को रास्ता बदलने को मजबूर किया

वॉशिंगटन :.दक्षिण और पूर्व चाइना सी को लेकर चीन और अमेरिका के बीच विवाद गहराता जा रहा है. ईस्ट चाइना सी में चीन के फाइटर्स जेट ने सोमवार को अमेरिका के सर्विलांस प्लेन को रास्ते में ही रोक दिया. चीन का जेट इतनी करीब आ गया था कि उनके बीच टक्कर होने की आशंका बन गई थी आखिर अमेरिका के प्लेन को अपना रास्ता बदलना पड़ा.

मिली जानकारी के अनुसार यह घटना सोमवार की है .शुरुआती जांच में यह जानकारी मिली है कि अमेरिकी प्लेन ईपी-3 के करीब चीन का जे-10 जेट आ गया था. चीनी जेट और अमेरिकी प्लेन के बीच सिर्फ 91 मीटर की दूरी बाकी थी. ऐसे में हादसा टालने के लिए अमेरिकी प्लेन को अपना रास्ता बदलना पड़ा.

हालाँकि जब यह घटना हुई तब अमेरिका का सर्विलांस प्लेन अंतरराष्ट्रीय हवाई सीमा में था. बता दें कि ऐसी घटना का ये कोई पहला मौका नहीं है. इससे पहले भी साउथ या ईस्ट चाइना सी में दोनों देशों के प्लेन आमने-सामने आ चुके हैं. देशों के बीच सी चायना को लेकर विवाद जारी है.

यह भी देखें

अमेरिका के टेक्सास में ट्रैक्टर-ट्रेलर में 9 प्रवासी मिले मृत

चीन की सीमा तक पहुंचने के लिए सरकार बनाएगी सुरंग

 

Related News