नई दिल्ली : पतंग उड़ाने के शौकिन अब चीनी मांझे या अधिक कांच की कोटिंग वाले मांझे का उपयोग नहीं कर सकेेंगे, क्योंकि इनसे उत्पन्न होने वाले खतरे को देखते हुये एनजीटी ने इनके उपयोग पर पूरी तरह से रोक लगाने के आदेश जारी कर दिये है। गौरतलब है कि देश के विभिन्न हिस्सों में अभी जहां पतंग उड़ाई जा रही है वहीं मकर संक्रांति के दिन भी देश के कई शहरों में जोरदार पतंगबाजी होती है। पतंगबाजों द्वारा न केवल चीनी मांझे का उपयोग किया जाता है वहीं अधिक कांच की कोटिंग वाले मांझे का भी उपयोग करने से पतंग उड़ाने के शौकिन गुरेज नहीं करते है। चीनी मांझे को खतरनाक माना गया है, बावजूद इसके पतंग बेचने वाले और पतंग उड़ाने वाले इससे दूरी नहीं बनाते। गौरतलब है कि बीते दिनों दिल्ली में चीनी मांझे ने एक युवक समेत दो बच्चों की जान ले ली थी तो वहीं मांझे की उलझन में आने वाले कई पक्षियों की भी मौत होने की जानकारी सामने आई है। एनजीटी ने पूरे देश भर में चीनी और कांच की कोटिंग वाले मांझे पर रोक लगाते हुये आदेश को सख्ती से पालन करने के लिये कहा है। चीनी मांझे पर रोक की अधिसूचना जारी