चीन की फोन निर्माता कम्पनी जल्द लॉन्च करेगी अपना स्मार्टफोन OnePlus X

चीनी स्मार्टफोन निर्माता कम्पनी OnePlus महीने के आखिर तक नये स्मार्टफोन फोन को लाने की योजना बना रहा है. और बताया जा रहा है की इस नये डिवाइस का नाम OnePlus X होगा. इसके साथ ही यह चीन में अक्टूबर माह में लॉन्च किया जायेगा. सूत्रों की माने तो OnePlus X 5 इंच फुल HD डिस्प्ले और क्वालकॉम स्नैपड्रगन 801 चिपसेट के साथ मिलेगा. अभी इस बात की भी पुष्टि नहीं हो पाई है कि कंपनी अब बजट सेगमेंट में प्रवेश करने की तैयारी कर रही है. और उम्मीद की जा रही है कि OnePlus X नए डिजायन के साथ आएगा.

इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप, सर्कुलर फिंगर प्रिंट स्कैनर और स्पीकर्स के लिए ग्रिल्स भी मौजूद होंगे. OnePlus X में USB Type-C पोर्ट रहेगा जो OnePlus 2 में उपयोग किया जाएगा. कीमत बात की जाये तो यह 16,500 रुपये में मिलेगा. अगर इनवाइट सिस्टम के साथ यह डिवाइस इस कीमत पर लॉन्च हुआ तो यह OnePlus के इतिहास को साबित कर देगा. इसका मुकाबला Xiaomi Mi 4 और Motorola Moto X Play, से होने की पूरी सम्भावनाये है.

Related News