चीन की करामात, कराची में परमाणु पनडुब्बी

नई दिल्ली : चीन ने करामात दिखाते हुये परमाणु पनडुब्बी को हिन्द महासागर में उतार दिया है। पाकिस्तान स्थित कराची के बंदरगाह में इस पनडुब्बी की मौजूदगी से भारतीय नौ सेना और अधिक चैकस हो गई है।

बताया गया है कि बीते वर्ष भी चीन ने पाकिस्तान से दोस्ती निभाने के लिये परमाणु चलित पनडुब्बी को कराची के बंदरगाह पर खड़ा किया था और अब एक बार फिर चीन ने अपने भरोसे के दोस्त पाकिस्तान के बंदरगाह पर पनडुब्बी को तैनात किया है।

जानकारी मिली है कि भातर की बढ़ती सैन्य शक्ति से चीन को न केवल अपनी बल्कि अपने दोस्त पाकिस्तान की भी चिंता है और यही कारण है कि चीन द्वारा भारतीय युद्धक पोतों की गतिविधियों पर ज्यादा करीबी से नजर रखने का प्रयास कर रहा है। 

Related News