एप्पल के सबसे बड़े आईफोन के रूप में उभर कर सामने आये आईफोन 7 व आईफोन 7 प्लस के बारे में जानकारी मिली है कि इसके मैट ब्लैक वैरिएंट में पेंट निकलने की समस्या देखी जा रही है. इसके बारे में कई यूज़र्स द्वारा शिकायत की गयी है, जिसमे मैट ब्लैक वैरिएंट में कलर निकलने की बात कही गयी है. MacRumors की रिपोर्ट के अनुसार बताया गया है कि आईफोन 7 व आईफोन 7 प्लस के यूजर्स ने इस बारे में कहा है कि इस वेरिएंट की परत अर्थात मैट फनिश लेयर निकल रही है. इसके बारे में कई शिकायते आयी है, वही इस तरह की समस्या से यूज़र्स को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि इस बारे में कंपनी ने कहा है कि यह कॉस्मेटिक गड़बड़ी के कारण हो रहा है, जो रिपेयर करने के मानकों से बाहर है, इसलिए यह डैमेज वारंटी के तहत नही आता है. और इस समस्या के लिए इसे रिप्लेस नही किया जा सकता है. इस कीमत में आएगा iphone 8, हो सकता है अब तक का सबसे महंगा आईफोन आँखों के इशारों पर कहना मानेगा आईफोन फ्लिपकार्ट दे रही है iPhone 7 पर भारी डिस्काउंट iPhone8 हो सकता है जल्दी लांच - रिपोर्ट