लोजपा ने भी मिलाए जदयू से सुर, भाजपा को दी कड़ी नसीहत

पटना: बिहार में एनडीए की सहयोगी लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) ने एक बार फिर भाजपा को हिदायत दी है. रामविलास पासवान के बेटे और लोजपा नेता चिराग पासवान ने कहा है कि भाजपा को राम मंदिर और तीन तलाक के मुद्दे से दूर रहने की जरूरत है. उन्होंने कहा है कि इससे हमे नुकसान हो सकता है. 

उत्तराखंड में शुरू हुआ पतंजलि का पहला परिधान शोरूम

चिराग पासवान ने राम मंदिर और तीन तलाक के मामले पर जदयू का साथ देते हुए कहा है कि लोकसभा चुनावों से पहले उछाले जा रहे राम मंदिर निर्माण और तीन तलाक जैसे विवादित मुद्दों से बचा जाए. उन्होंने आशंका जताई है कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) को विकास के मुद्दे से हटने पर नुकसान उठाना पड़ सकता है.

देश के वित्तीय और पूंजी बाजार को साइबर अटैक से बचाएगा यह सॉफ्टवेयर

लोजपा संसदीय दल के अध्यक्ष चिराग पासवान ने शेखपुरा जिले में प्रेस वार्ता के दौरान कहा है कि हम विकास के मुद्दे पर एनडीए सरकार का समर्थन कर रहे हैं. इसलिए हमें इसी मुद्दे पर बने रहना चाहिए न कि राम मंदिर और तीन तलाक के मुद्दे को लेकर विकास के मुद्दे से भटकना चाहिए.  उन्होंने कहा है कि, 'एनडीए के लिए विकास ही लोकसभा चुनाव का मुद्दा होना चाहिए. मुझे यकीन है कि इससे एनडीए को बिहार की 40 सीटों में से 35 जीतने में सहायता मिलेगी. 

खबरें और भी:-

30 हजार रु से अधिक सैलरी, योग्यता महज ग्रेजुएट

लगातार तेजी के बाद अब सोने की कीमतों में भारी गिरावट

इस बार दिव्यांगों की प्रतिभाओं से रूबरू करवाएगा राष्ट्रीय पुस्तक मेला

 

Related News