अगर आप किसी ट्रैडीशनल पार्टी का हिस्सा बनने जा रही हैं तो ज्यूलरी भी ट्रैडीशनल ही चूज करें. वैसे ज्यूलरी में सबसे खास होते हैं ईयररिंग्स. अगर कान खाली हो तो आपकी लुक अधूरी सी लगती हैं. ईयररिंग्स बड़े पहने या छोटे, गोल पहने या चौरस इसका चुनाव अपने चेहरे की शेप्स के अनुसार करें. चलिए, आज हम आपको बताते हैं कि किस आकार वाले चेहरे को कैसे ईयररिंग सूट करते हैं. 1-अगर आपका चेहरा गोल है तो आप लंबे ईयररिंग्स पहनेें, जिससे की चेहरा थोड़ा लंबा लगें. ईयररिंग्स सलैक्ट करते समय यह जरूर ध्यान रखें कि ड्रॉप के पास हल्का सा ट्विस्ट हो, जिससे की आपको कम्पलीट लुक मिलेगी. 2-चौकोर चेहरे पर चौड़े और लंबे ईयररिंग्स पहनेें. ऐसा कुछ भी ना पहनें जो चौकोर हो. आप ईयररिंग्स में चंकी स्टड्स भी चुन सकती है. इससे आपको अलग ही लुक मिलेगा. 3-आपका चेहरा लंबा है और आप कुछ अलग दिखना चाहती है तो आप चंकी वाले स्टड्स या बटन्स और राउंड स्टड ईयररिंग्स ही चुनें. 4-अंडाकार चेहरे पर हर तरह के ईयररिंग्स सूट करते है. इसलिए आप कोई भी ईयररिंग्स पहन सकती है जैसे कि स्टड्स, शैंडलियर्स और ड्राप इयररिंग्स आदि. 5-ऐसे ईयररिंग्स चुनें जिनका निचला हिस्सा चौड़ा हो और ऊपर की तरफ वो पतला हो. त्रिकोण आकार के ईयररिंग्स ही पहनें, जिससे की आप बहुत खूबसूरत लगेंगी. कम खर्चे में पाए डिफरेंट लुक बॉडी शेप के हिसाब से करे कपड़ो का चुनाव जानिए कैसे बनाये घर में अपना परफ्यूम