ड्रेस के अनुसार चूज़ करे अपना नेकपीस

अगर आप किसी भी पार्टी या फंक्शन में जाने के लिए तैयार हो रहे है तो जब तक आप गले में कुछ नहीं पहन लेती है तब तक आपका श्रृंगार पूरा नहीं होता है, पर कभी कभी सही जानकारी ना होने के कारण महिलाये या लड़किया कुछ ऐसी गलतिया कर बैठती है जिससे उन्हें लोगो के सामने हंसी का पात्र बनना पड़ता है इसलिए आज हम आपको आपके गले के नेकपीस से जुडी कुछ ज़रूरी बातो के बारे में बताने जा रहे है,

अगर आप अपने गले में हैवी नेकपीस पहन रही है तो इस बात का हमेशा ध्यान रखे की इसके साथ कान में भी हैवी इयररिंग्स ना पहने, हैवी नेकपीस के साथ हमेशा कानो में हलकी झुमकियां पहने. 

ज्वलेरी पहनना हर लड़की और महिला को पसंद होता है, पर जब भी आप अपने लिए नेकपीस खरीदने जाये तो हमेशा आपके ड्रेस की नैक के अनुसार ही ख़रीदे, ऐसा करने से आपके लुक में निखार आएगा,

हमेशा ऐसे नैक पीस को पहने जो आपके ड्रेस, साड़ी या सूट के साथ मैच कर रहा हो, अगर आप ट्रेडिशनल ड्रेस पहन रही है तो इसके साथ ट्रेडिशनल और भारी नैक पीस पहना अच्छा लगता है इसके अलावा अगर आप हैवी वर्क वाली ड्रेस पहन रही है तो हमेशा हलके नैक पीस का चुनाव करें.

आप चाहे तो वेस्टर्न ड्रेस के साथ भी ट्रेडिशनल नैक पीस पहन सकती हैं इसके अलावा इवनिंग गाउन के साथ भी ट्रेडिशनल इंडियन के नैक पीस बहुत अच्छे लगते है, इससे आपकी खूबसूरती निखार कर आती है,

 

इंडियन एंड वेस्टर्न लुक के लिए ट्राई करे ये पटियाला सूट

सलवार सूट पहनते वक़्त ध्यान रखे ये बाते

इस तरह से अपनी केजुएल ड्रेस को बनाये पार्टी वियर

 

Related News