नई दिल्ली : क्रोमबुक के बारे में तो आप जानते ही होंगे की यह एक सस्ता लैपटॉप है जो केवल इन्टरनेट यूज़र्स के लिए है. कुछ समय पहले गूगल ने जानकारी दी थी की अब क्रोमबुक में भी आप एक अपडेट के बाद एंड्राइड के एप्लीकेशन चला सकते है. लेकिन ये सभी क्रोमबुक के लिए नहीं था. कुछ क्रोमबुक्स में ही एंड्राॅयड एप्स काम करेंगे जिनमें एसर क्रोमबुक 14, एसर क्रोमबुक 15 और आसूस सी300 क्रोमबुक को शामिल किया गया. वही अब नयी जानकारी आयी है की कुछ और क्रोमबुक में एंड्राइड एप्प काम करेंगे. गूगल ने इस वर्ष की शुरूआत में एंड्राॅयड एप्स के क्रोमबुक्स में चलने की बात कही थी. नए हार्डवेयर के कारण अब डैल क्रोमबुक 13, एच.पी. 13, सैमसंग क्रोमबुक 3, आसूस सी301एसए, एसर आर13, क्रोमबुक पिक्सल 2015, एसर क्रोमबुक आर11 और आसूस क्रोमबुक फ्लिप भी एंड्राॅयड एप स्टोर के लिए तैयार हैं. तो अगर आपके पास ये क्रोमबुक है तो आप भी गूगल प्ले स्टोर से एंड्राइड के एप्लीकेशन का आनंद ले सकते है. कैसे करे व्हाट्सएप्प से एप्लीकेशन शेयर 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरे के साथ लांच हुआ ओप्पो A57