29 लाख से अधिक विदेशी सिगरेट बरामद

कोलकाता। कोलकाता में डीआरआई को बड़ी सफलता मिली है। दरअसल यहां पर 29 लाख 32 हजार विदेशी सिगरेट बरामद हुई है। अब दल द्वारा इस मामले में जांच की जा रही है। अनुमान के अनुसार वैश्विक बाजार में विदेशी सिगरेट की कीमत 3.08 करोड़ रूपए है। डीआरआई के दल ने एक व्यक्ति को इस मामले में पकड़ा है और अब उससे पूछताछ की जा रही है।

बड़े पैमाने पर सिगरेट के पैकेट्स मिलने से कारोबारियों में हड़कंप मच गया है। सिगरेट के पैकेट पर मोनड नामक नाम लिखा हुआ है। हालांकि यह किस कंपनी की है यह स्पष्ट नहीं है। इससे जुड़े लिफाफे पर स्पष्टतौर पर लिखा गया है कि यह वयस्कों के लिए है। इस लिफाफे पर निकोटीन की मात्रा आदि लिखे गए हैं।

वैलेंटाइन डे पर खाना पसंद ना आने पर पति ने काटा पत्नी का सिर

टीचर ने वेलेनटाइन्स डे पर किया अपनी ही स्टुडेंट के साथ रेप

बुजुर्ग ने किया 15 साल की नाबालिग का रेप

 

 

 

Related News