सिनेमैटोग्राफर डब्ल्यू. बी. राव के निधन पर बिग बी ने जताया शोक

बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार अमिताभ बच्चन इन दिनों सुर्खियों में है. हाल ही में उन्होंने सिनेमैटोग्राफर डब्ल्यू.बी राव के निधन पर शोक जताया है. बिग बी ने ट्विटर के माध्यम से कहा कि, "दिग्गज कैमरामैन और कोमल रचनात्मक प्रतिभा डब्ल्यू. बी. राव का निधन. भारतीय सिनेमा के इतिहास में उनके यादगार काम को कभी भुलाया नहीं जा सकता, उनके प्रियजनों के लिए प्रार्थना और संवेदनाएं."

बता दे कि, बिग बी ने उनके साथ 'हम' और 'खुदा गवाह' में काम किया था. गौरतलब है कि, राव चार दशकों से फिल्म उद्योग का हिस्सा बने हुए थे. उन्होंने अपने करियर में संजीव कुमार, माला सिन्हा, अमिताभ बच्चन से लेकर सलमान खान और जूही चावला जैसे कई दिग्गज कलाकारों के साथ काम किया. इसके अलावा उन्होंने 'राजा हिन्दुस्तानी', 'जुड़वा', 'रंगीला', 'धड़कन' और 'हर दिल जो प्यार करेगा' जैसी फिल्मों में अपने काम का हुनर दिखाया था.

ख़ास बात यह है कि, उन्हें एक तकनीश‍ियन के तौर पर अच्‍छे रंग और लाइट्स के इस्‍तेमाल के ल‍िए वेस्‍टर्न इंड‍ियन सिनेमेटाग्राफर असोसिएशन से सम्‍मानित भी किया गया था. बता दे कि, राव का 16 जनवरी को भारतीय अरोग्य निधि अस्पताल में निधन हो गया था. सूत्रों के मुताबिक, डब्ल्यू. बी. राव की कुछ दिनों से तबियत ठीक नहीं थी जिसके चलते उन्हें 15 जनवरी को हॉस्पिटल में एडमिट किया गया था.

ये भी पढ़े

पद्मावत : ये समाज नहीं मानेगा सुप्रीम कोर्ट का फैसला

उर्दू के मशहूर कवी, लेखक और शायर का जन्मदिन आज

इस तरह सुर्खियों में बनी रही मिनिषा

 

बॉलीवुड और हॉलीवुड से जुडी चटपटी और मज़ेदार खबरे, फ़िल्मी स्टार की जिन्दगी से जुडी बातें, आपकी पसंदीदा सेलेब्रिटी की फ़ोटो, विडियो और खबरे पढ़े न्यूज़ ट्रैक पर

Related News