हिमाचल में आज थमेगा चुनाव का शोर

शिमला:  हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए आज मंगलवार शाम को चुनाव प्रचार बंद हो जाएगा .इस चुनाव में जीत की उम्मीद लिए उतरे सभी आज शाम पांच बजे के बाद न तो जनसभा कर सकेंगे और न ही गाड़ियों पर लाउडस्पीकर लगाकर प्रचार कर सकेंगे.दूसरे शब्दों में कहें तो हिमाचल में आज चुनाव का शोर बंद हो जाएगा.हिमाचल प्रदेश में 9 नवंबर को मतदान होगा. यहां बीजेपी और कांग्रेस में सीधा संघर्ष है 

इस बारे में मुख्य निर्वाचन अधिकारी पुष्पेंद्र राजपूत ने कहा कि शाम पांच बजे के बाद बाहर से आने वाले राजनीतिक प्रतिनिधि, पार्टी समर्थक व प्रचार प्रतिनिधि विधानसभा क्षेत्रों में नहीं रह पाएंगे. प्रचार अवधि समाप्त होने के बाद यह जिला प्रशासन की जिम्मेदारी है कि वह बाहरी राजनितिक लोगों की रवानगी सुनिश्चित करे.

बता दें कि चुनाव आयोग के इस आदेश के पालन में सभी जिला निर्वाचन अधिकारी व पुलिस अधिकारी प्रचार अवधि खत्म होने के बाद विधानसभा क्षेत्रों में मताधिकार न रखने वाले सभी राजनीतिक प्रतिनिधियों को वहां उपस्थित नहीं रहने देने की कवायद करेंगे. हिमाचल प्रदेश में 9 नवंबर को मतदान होगा. जबकि चुनाव परिणाम 18 दिसंबर को आएंगे.

यह भी देखें

कांग्रेस - भाजपा दोनों कर रही हिमाचल प्रदेश में चुनावी प्रचार

अमित शाह करेंगे, हिमाचल प्रदेश में रैलियां

 

Related News