लौंग कई तरह की गंभीर बीमारियों को जड़ से खत्म कर सकता है. अगर प्रतिदिन लौंग का अलग-अलग तरीके से सेवन किया जाए तो इससे आपको कई तरह की बीमारियों में लाभ मिलेगा. आइये जानते है क्या सेहत के लिए लौंग के फायदे- 1-अगर आप पुरानी खांसी से परेशान है तो लौंग को मुंह में रख कर चूसे.ऐसा करने से खांसी ठीक हो जाती है.जब तक मुंह में लोंग रहती है तब तक खांसी बंद ही रहती है. 2-लौंग मुंह में आने वाली बदबू को दूर करने में भी मदद करती है.लौंग को मुंह में रख कर चूसने से मुंह और सांस की बदबू खत्म हो जाती है. 3-जुकाम होने पर लौंग के तेल की कुछ बुंदे किसी स्वच्छ कपडे के टुकड़े पर टपकाकर, उस कपडे को बार-बार सूंघने से जुकाम ठीक हो जाता है और इसके अलावा बंद नाक भी खुल जाती है. 4-सीने में जलन होने पर लौंग को पानी के साथ पीसकर 100 ग्राम पानी में मिलाकर, छानकर मिश्री मिलाकर पीने से आराम मिलता है. 5-जोड़ो में दर्द होने पर लौंग का तेल की मालिश फायदेमंद होती है. गर्मियों में रोज पिए ठंडी ठंडी शिकंजी दांतो और मसूड़ों के लिए फायदेमद है पुदीने का तेल एसिडिटी से परेशान है तो पिए शहद और पानी