प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने रायगढ़ में महानदी जल विवाद को लेकर अपनी बात रखी. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि ओडिशा सरकार केवल राजनीतिक फायदे के लिए इस मामले को बढ़ा रही है. सीएम ने ये साफ कर दिया कि महानदी का पानी लेने से कोई रोक नहीं सकता है. मुख्यमंत्री ने अपनी बता को आगे बढ़ाते हुए कहा कि जब भी चुनाव के नतीजे सामने आते हैं तो लोग महानदी पानी के विवाद को उठाने लगते हैं. सीएम ने इस बात को दोहराया कि इस मुद्दे पर पड़ौसी राज्य राजनितिक लाभ ही अक्सर उठाया करते हैं. महानदी का पानी वाला विवाद बहुत पुराना है और ये लगभग1983 शुरू हो गया था. इतने पुराने इस मुद्दे पर अब तक कोई निर्णय नहीं हो पाया है. ये मुद्दा बीच-बीच में सामने आता रहता है. इस मुद्दे को 33 साल हो चुके हैं. इस विवाद की प्रमुख वजह के रूप में ओड़िशा की राजनितिक कारणों को माना जाता है. दअरसल ओड़िशा में चनावों में ये मुद्दा अक्सर हावी रहता है. ओड़िशा में इस मुद्दे को खासकर पंचायत चुनावों में उठाया जाता है. ओड़िशा के पंचायत चुनावों में ये मुद्दा कई सालों से लोगों के बीच बना हुआ है. इस मुद्दे को लेकर ओड़िशा में कई बार आंदोलन भी हो चुके हैं. विद्यार्थियों को मिलेंगे स्मार्टफोन मुख्यमंत्री विकास यात्रा के साथ कवर्धा पहुंचे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने भाजपा सरकार पर सवाल उठाये