सपा से अलग अपनी राह तय करेंगे CM अखिलेश यादव

लखनऊ। उत्तरप्रदेश की राजनीति सर्द मौसम में ही गर्म हो गई है। सियासी दांव पेंच का दौर अधिक तेज हो गया है। दरअसल समाजवादी पार्टी में मु ख्यमंत्री अखिलेश यादव और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव में जारी विवाद तेज हो गया है। दरअसल मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पार्टी से अलग होकर अपनी राह बनाने की तैयारी में हैं। इसके लिए उन्होंने अपने समर्थन में आए सदस्यों और विधायकों की बैठक का आयोजन किया है।

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के पास करीब 148 विधायकों का समर्थन है। हालांकि बैठक में मोबाईल ले जाने की अनुमति नहीं होगी। मगर माना जा रहा है कि इस बैठक में अखिलेश अपने समर्थकों के साथ अपनी राजनीतिक राह तय कर सकते हैं तो दूसरी ओर सीएम अखिलेश यादव के ही साथ रामगोपाल यादव भी शामिल होंगे।

एक तरह से उत्तर प्रदेश की राजनीति में शक्ति परीक्षण का दौर है। दूसरी ओर सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव भी पार्टी के सदस्यों और अपने समर्थकों को संबोधित करेंगे। बैठक के बाद ही तय हो सकेगा कि सपा की चुनाव में स्थिति क्या होगी।

समाजवादी पार्टी से प्रवीण कुमार का यूटर्न

2017 विधानसभा चुनाव में मुफ्त मोबाइल फोन

 

 

 

 

Related News