दुसरे मानहानि मामले में कोर्ट ने केजरीवाल को थमाया नोटिस

नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल की मुसीबते कम होने का नाम नहीं ले रही है. एक तरफ कपिल मिश्रा एक के बाद एक उनके ऊपर गंभीर घोटालो के आरोप लगा रहे है तो वही दूसरी और वित्त मंत्री अरुण जेटली ने केजरीवाल के खिलाफ 10 करोड़ का एक और मानहानि का मुकदमा दायर कर दिया है. इस मामले में दिल्ली हाई कोर्ट ने केजरीवाल को 26 जुलाई तक जवाब तालाब करने का निर्देश दिया है.

बता दे कि जेटली ने दिल्ली हाईकोर्ट में केजरीवाल के खिलाफ 10 करोड़ का मानहानि का दावा ठोका है. जेटली के वकीलों ने सोमवार को हाईकोर्ट में केस फाइल किया. गौरतलब है कि जेटली केजरीवाल के खिलाफ पहले भी मानहानि का केस दायर कर चुके है जिसकी सुनवाई दिल्ली हाईकोर्ट में चल रही है.

दरअसल, पिछले सप्ताह केजरीवाल के वकील राम जेठमलानी ने जेटली के लिए CROOK (धूर्त) शब्द का इस्तेमाल किया था, जिसके बाद जेठमलानी ने कहा था कि वो ये अपनी क्लाइंट अरविंद केजरीवाल के कहने पर ही कर रहे हैं. जिस पर जेटली और उनके वकीलों ने सख्त ऐतराज किया था. सुनवाई के दौरान जेटली ने कहा था कि आप निजी जिंदगी को लेकर हमले कर रहे हैं ये ठीक नहीं है. इसके बाद जेठमलानी ने कहा कि मैं अपने क्लाइंट की मर्जी से मिल रहा हूं. और हमेशा अपने क्लाइंट से केस से समझने के लिए मिलता हूं.

राम जेठमलानी ने कोर्ट में ये भी कहा कि काला धन लाने में मैंने जितनी लड़ाई लड़ी अरुण जेटली ने उस पर पानी फेर दिया. अरविंद केजरीवाल के दूसरे काउंसिल ने कोर्ट से दूसरे दिन का समय मांगा. जिस पर कोर्ट ने सुनवाई के लिए 28 और 31 जुलाई की तारीख दे दी है.

PWD घोटाला : केजरीवाल के साढ़ू का घर खंगालने पहुंची ACB

बिहार की राजनीति पर शत्रुघ्न ने भड़कते हुए कहा, 'खामोश'...

कपिल मिश्रा को योगेंद्र यादव ने लिखा खुला पत्र, लिखा आरोप लगाना बंद कर दें

एक शब्द से मुश्किल में फंसे केजरीवाल, जेटली ने ठोंका मानहानि का दूसरा मुकदमा

 

Related News