गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद सीएम केजरीवाल ने बोली ये बात

मंगलवार को उत्तर पूर्वी दिल्ली में जारी हिंसा के बीच अरविंद केजरीवाल ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के साथ बैठक की, जिसमें सुरक्षा समेत कई मुद्दों पर बात हुई. बैठक के बाद अरविंद केजरीवाल ने मीडिया से कहा कि अमित शाह ने भरोसा दिया है कि सुरक्षा बलों की कमी नहीं होने दी जाएगी. इसी के साथ अरविंद केजरीवाल ने यह भी कहा कि मिलकर दिल्ली में शांति बहाली का प्रयास करेंगे.  

नहीं हो सकी सिंधिया और दिग्विजय की बंद कमरे वाली बैठक

इस मामले को लेकर अरविंद केजरीवाल ने मीडिया से बातचीत में कहा कि अमित शाह के साथ बैठक सकारात्मक रही और हर कोई चाहता है कि हिंसा रुके और शांति लौटे. सभी राजनीतिक दलों की कोशिश होगी कि जल्द जल्द शांति वापस लौटे.

एससी और एसटी के युवाओं को सरकार ने दिया तोहफा, बैकलॉग पदों को लेकर दिया ऐसा निर्देश

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इस बैठक में उपराज्यपाल, दिल्ली पुलिस कमिश्वर अमूल्य पटनायक, कांग्रेस अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा, भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी और विधानसभा में विपक्ष के नेता राम वीर सिंह बिधूड़ी भी शामिल रहे. नागरिकता संशोधन कानून और राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर के विरोध और समर्थन में चल रहा धरना प्रदर्शन हिंसा में तब्दील हो गया है. सोमवार के बाद मंगलवार को भी हिंसा का दौरा जारी है. दुकानों में तोड़फोड़ और आगजनी की खबरें मिल रही हैं. वहीं, इससे पहले सोमवार को उत्तर पूर्वी दिल्ली के मौजपुर, मुजफ्फराबाद, करावल नगर में हुई हिंसा में अब तक 7 लोगों की जान जा चुकी है. इसमें एक पुलिसकर्मी रतनलाल भी शामिल हैं. 

हैप्पीनेस क्लास' में मेलानिया ट्रंप का हुआ जोरदार स्वागत, सीएम केजरीवाल ने बोली ये बात

दिल्ली में जारी हिंसा पर सीएम केजरीवाल चिंतित, गृहमंत्री अमित शाह को बोली ये बात

प्रधानमत्री जी आपका पाला हुआ सांप आपको ही काट लेगा- असदुद्दीन ओवैसी

 

 

Related News