कोलकाता: विश्व भारती यूनिवर्सिटी द्वारा भूमि हड़पने के आरोप को देखते हुए नोबेल पुरस्कार विजेता अमर्त्य सेन और विश्व भारती विश्वविद्यालय के अधिकारियों के बीच टकराव जारी है. इस बीच, बंगाल की सीएम ममता बनर्जी सोमवार को अमर्त्य सेन के बोलपुर स्थित आवास पहुंचीं और उन्हें उनके घर के डाक्यूमेंट्स सौंपते हुए कहा कि विश्व भारती का दावा पूरा तरह से निराधार है. इसके साथ उन्होंने अमर्त्य सेन को Z + सुरक्षा देने का निर्देश देते हुए कहा कि उनके घर के पास पुलिस कैंप रहेगा. अगर जरूरी हुआ, तो वे विश्व भारती के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगी. बता दें कि, अधिकारियों ने रविवार (29 जनवरी) को एक बयान जारी करते हुए दावा किया कि शांतिनिकेतन में प्रोफेसर सेन का निवास ‘प्रातीची’ पूरी तरह से विश्व भारती के स्वामित्व वाली जमीन पर है. इसे लेकर विश्व भारती की तरफ से अमर्त्य सेन को कई पत्र भी दिये गये हैं. वहीं, अमर्त्य सेन से मुलाकात के दौरान सीएम ममता ने कहा कि जमीन विभाग के डाक्यूमेंट्स वह साथ लेकर आयी हैं. राज्य सरकार के डाक्यूमेंट्स से साबित होता है कि उनके साथ अन्याय किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि चूंकि वह गेरुआ शिविर के विरुद्ध बोल रहे हैं. इसलिए उन्हें अपमानित किया जा रहा है. ममता ने कहा कि जिस प्रकार से उनके खिलाफ बातें की जा रही है. उन्हें अपमानित किया जा रहा है. उससे वह बहुत ही क्षुब्ध हैं. उन्होंने कहा कि अमर्त्य सेन का जमीन रिकॉर्ड राज्य सरकार देखती है. इस कारण वह ये डाक्यूमेंट्स दे पाई हैं. मोदी सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में क्या काम किया ? सामने आए 2020-21 के आंकड़े उत्तर भारत में तूफ़ान का अलर्ट, होगी भारी बारिश, लुढ़केगा पारा- बढ़ेगी ठंड प्रदूषण का कारण बताएगी सुपर साइट, दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने की शुरुआत