भोपाल: मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अपना जन्मदिन सफाईकर्मियों के साथ मनाया। सीएम ने 2 सफाईकर्मियों के पैर धोकर सम्मान किया। सफाईकर्मियों का नामकरण सफाई मित्र के रूप में किया। सफाई मित्रों को भोजन खिलाया। साथ ही उनके लिए स्टार रेटिंग के मुताबिक, सालाना भत्ते एवं प्रति महीने 150 रुपये जोखिम भत्ते का ऐलान भी किया। वही सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल के मोतीलाल नेहरू विज्ञान महाविद्यालय के खेल मैदान में सफाई मित्रों के लिए भोजन का आयोजन किया था। इस के चलते MLA कृष्णा गौर सहित कई जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। सीएम ने बताया कि सफाईकर्मियों का सेवा भाव प्रशंसनीय है। उन्होंने यह भी ऐलान किया कि स्वच्छता सर्वेक्षण में 7 स्टार रेटिंग वाले शहरों में सफाई मित्रों को 7 हजार रुपये की सम्मान निधि दी जाएगी। इसी प्रकार 5 स्टार रेटिंग वाले शहरों में सफाईकर्मियों को 5000 रुपये की सम्मान निधि दी जाएगी। Koo App स्वच्छता के लिए दिनरात परिश्रम करने वाले सफाई मित्रों का चरण पखारकर उन्हें प्रणाम किया है। यह केवल उनका सम्मान नहीं,अपितु सफाई करने वाले हमारे हर भाई-बहन का सम्मान है। भोपाल में सफाई मित्रों का पांव पखारकर सम्मान किया और उनके साथ भोजन का आनंद लिया। https://www.facebook.com/ChouhanShivraj/posts/4883432291741198 View attached media content - Shivraj Singh Chouhan (@chouhanshivraj) 5 Mar 2022 उन्होंने यह भी बताया कि सफाई मित्फार शहर को 5 स्टार या 7 स्टार दिलवाने की कोशिश करें। इसमें नागरिक भी उनकी मदद करें। सीएम शिवराज ने यह भी कहा कि कचरे के वर्गीकरण पर ध्यान केंद्रित करना है। सूखे एवं गीले कचरे को अलग-अलग कर प्रबंधन किया जाए। मुख्यमंत्री की तरफ से सफाई मित्रों को दिए भोज को भी जीरो वेस्ट सिद्धांत के रूप में किया जाए। दिल्ली नगर निगम चुनाव की तैयारी में जुटी कांग्रेस, राहुल गांधी ने बैठक कर बनाया ये प्लान 'महाराष्ट्र की तर्ज पर गोवा में भी हो रही फोन टैपिंग': संजय राउत 'राहुल-प्रियंका के खून में राजनीति, मैं भी लडूंगा चुनाव ..', सियासत में एंट्री लेगा 'गांधी परिवार' से जुड़ा एक और व्यक्ति