VIDEO: नाव में बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करने पहुंचे सीएम शिवराज, कहा- हरसंभव मदद करेंगे

भोपाल: मध्य प्रदेश में बाढ़ का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है, निरन्तर बारिश के कारण मध्य प्रदेश के होशंगाबाद इलाका बाढ़ से प्रभावित है। राज्य के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने नाव में बैठकर होशंगाबाद इलाके का दौरा किया और बाढ़ प्रभावित इलाकों का मुआयना किया। राज्य में लगातार हो रही तेज बारिश के कारण नर्मदा नदी में पानी का स्तर बढ़ गया है और मौजूदा वक़्त में होशंगाबाद नर्मदा नदी खतरे के निशान से आठ फीट ऊपर बह रही है।

मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने स्वयं इस संबंध में जानकारी दी है। शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि लोगों को सहायता पहुंचाने के लिए प्रशासन हर संभव कोशिश कर रहा है। बाढ़ में फंसे लोगों को बचाने के लिए इंडियन आर्मी के पांच हेलीकॉप्टर्स को तैनात किया गया है। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बाढ़ से लोगों को बचाने के लिए भारतीय वायुसेना, NDRF, SDRF और दूसरे अधिकारियों के प्रति आभार जताया है। 

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि बाढ़ का पानी अब कम हो रहा है और अब हमारा ध्यान लोगों को साफ खाना-पानी देना और बीमारी को फैलने से बचाना है। इसके साथ ही सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाए गए लोगों के लिए भोजन ला प्रबंध किया जाएगा और दवाई, बाढ़ से अब तक कितना नुकसान हुआ, इसका आकलन किया जाएगा।

 

जम्मू कश्मीर: सेना की गाड़ी पर आतंकियों ने फेंका ग्रेनेड, 6 नागरिक घायल

अनलॉक-4 में भी शुरू नहीं होंगी अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें, घरेलु यात्रियों के लिए नए दिशानिर्देश जारी

अब डॉक्टरों को PG कोर्स के एडमिशन में मिलेगा आरक्षण, सुप्रीम कोर्ट का फरमान

 

Related News